सड़क पर गश्त कर रहे सेना के जवान को बच्ची ने बांधी राखी, भावुक कर देगा वीडियो
रक्षाबंधन पर एक छोटी बच्ची ने सड़क पर गश्त कर रहे सैनिक को राखी बांधी। बच्ची ने बदले में सैनिक को भावुक कर के अपने घुटनों पर बैठा दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सैनिक सड़क पर गश्त लगाता नजर आ रहा है। अचानक उसके पीछे एक छोटी बच्ची आती है जिसके हाथ में राखी है। सैनिक मुड़कर बच्ची को देखता है और अपने घुटने पर बैठ जाता है। जिसके बाद बच्ची सैनिक के हाथ में राखी बांध रही है।