15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका का न्‍यूड वीडियो बना एडल्ट साइट पर किया अपलोड, घर पर आने लगे सैकड़ों लोग

Boyfriend ने अपनी पार्टनर का spy camera की मदद से बनाया वीडियो porn site पर डाला महिला का एड्रेस भी एडल्ट वेबसाइट पर किया शेयर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 23, 2020

girlfriend_nude_video_uploaded_on_adult_site.jpg

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) में एक बड़ा और शर्मसार (Embarrassing)करने वाला मामला सामने आया है।ब्वॉयफ्रेंड ने स्पाई कैमरा लगाकर अपने पार्टनर का नेकेड वीडियो रिकॉर्ड कर लिए और फिर पॉर्न साइट पर भी डाल दिया। इतना ही नहीं उसने महिला का एड्रेस सेक्स वेबसाइट पर भी शेयर कर दिया। जिसके बाद से महिला के घर पर कई अनजान लोग आने लगे।

अपाहिज कुत्ते ने ऐसे पार किया सड़क,, वीडियो देख भावुक हुए लोग

बर्मिंघम (Birmingham) की रहने वालीं शैरॉन थॉम्पसन (Sharon Thompson) तीन बच्चों की मां हैं। वे लंबे समय से अपने ब्वॉयफ़्रेंड के साथ रह रही थी। उन्हें इस बार का कोई अंदाजा नहीं था कि वे उनके साथ क्या कर रहा है। 49 वर्षिय शैरॉन (Sharon Thompson) ने बताया उनके घर पर लगातर लोग आ रहे थे। लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये लोग क्यों आ रहे हैं। फिर जब उन्होंने एक शख्स से आने की वजह पूछी। तब जाकर उन्हें पता लगा कि उनका पता सेक्स वेबसाइट पर डाल दिया गया है। उन्हें फेसबुक (Facebook) पर भी सैकड़ों मैसेज आने लगे थे और लोग उनसे नेकेड फोटो की डिमांड कर रहे थे।

शक्तिशाली मंत्र ओम नमः शिवाय के पीछे छिपा है चमत्कारी रहस्य

मामले की गंभिरता देखते हुए शैरॉन ने फौरन अपने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ F.I.R दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन (wolverhampton) की एक अदालत ने एक्स बॉयफ्रेंड को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई।