1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लोगों ने बनाए ऐसे बहाने, आ जाएगी स्कूल के दिनों की याद

लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस चुनाव में सरकारी कर्मियों को ड्यूटी करने के लिए बुलाया जाता है। ड्यूटी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारी बना रहे हैं बहाना।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 13, 2019

election duty

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लोगों ने बनाए ऐसे बहाने, आ जाएगी स्कूल के दिनों की याद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha election 2019 ) की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब इन चुनावों को अच्छी तरह से संपन्न करवाने के लिए सरकारी कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन सरकारी कर्मचारी इस ड्यूटी से बचने के लिए ऐसे-ऐसे बहाने बनाने में लग गए हैं जिनके बारे में जानकर आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे जब आप अपने पेरेंट्स से स्कूल ना जाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते थे।

यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

मोटापे का बहाना

हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें एक महिला बैंक कर्मी ( Banker ) ने अपने बॉस से चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए ऐसा बहाना दिया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस महिला ने चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अपने मोटापे का बहाना दिया है और कहा है कि इस मोटापे के साथ मैं चुनाव ड्यूटी ( election duty ) कैसे कर सकती हूं।

जागने का बहाना

कई बार लोगों को चुनाव ड्यूटी के लिए दिन-रात एक करने पड़ते हैं, दरअसल कई बार बूथों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता है ऐसे में अगर EVM पर नज़र ना रखी जाए तो इनके चोरी होने का डर बना रहता है। ऐसे में कर्मचारियों को रातभर जागकर इनकी निगरानी करनी पड़ती है।

आराम ना कर पाने का बहाना

चुनाव ड्यूटी के समय कर्मचारियों को वैसे तो काफी देर तक काम करना पड़ता है लेकिन उन्हें समय-समय पर खाने-पीने और आराम करने की आज़ादी होती है। लेकिन इसके बावजूद भी कई सारे सरकारी कर्मचारी ज्यादा काम और कम आराम का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी से बचना चाहते हैं।

OMG! ये दिहाड़ी मजदूर बोलता है फर्राटेदार अंग्रेजी, इनके बारे में जानकर हर कोई रह जाता है हैरान

थकान का बहाना

चुनाव ड्यूटी के दौरान कई बार कर्मचारियों को फुर्सत नहीं मिल पाती है और उन्हें कई-कई घंटों तक लगातार काम करना पड़ता है। यही वजह है कि लोग थकान का बहाना और बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा हर बार चुनावों के दौरान देखने को मिलता है लेकिन इस सब के बावजूद चुनाव आयोग किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतता है और चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से पूरा करवाता है।