20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई दादी की वाइन, मंगाने के लिए अपनाया गज़ब तरीका

कनाडा ( Canada ) की एक बुजुर्ग महिला ने लॉकडाउन ( Lockdown ) में अजीब फरमाइश की।जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 15, 2020

Viral Photo

Viral Photos

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus) की वजह से दुुनियाभर ( Worldwide ) के देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। जिसके चलते लोगों को कई जरूरत की चीजों के लिए भी खूब खाक छाननी पड़ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने और तमाम जरूरी सामनों की किल्लत भी होने लगी है।

इसकी एक वजह ये है कि इस मुश्किल घड़ी में ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं और बाजार में दुकानें बंद हैं। ऐसे में तमाम उन लोगों को पड़ी परेशानी हो रही है जो वाइन या वीयर पीने के तगड़े शौकीन और वो हर हाल में अपनी मनपसंद ड्रिंक्स पाने के लिए तमाम जुगाड़ लगा रहे हैं।

लॉक डाउन में घर में बैठे-बैठे बोर हो रहा था शख्स, फिर बगीचे में करने गया खुदाई और बन बैठा करोड़पति

लॉकडाउन में कनाडा ( Canada ) के ओनटारियो में रहने वाली एक 82 साल की दादी ने कुछ ऐसा जिसे बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, 82 साल की इस दादी की वाइन लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई। लॉकडाउन होने की वजह से वो घर से भी बाहर नहीं निकल सकती।

ऐसे में उन्हें एक साइन बोर्ड का इस्तेमाल वाइन मांगने के लिए करना पड़ा। दादी ने अपने घर के बाहर एक साइन बोर्ड लगा दिया। जिस पर लिखा था कि मुझे और वाइन ( Wine ) की जरूरत है। जब महिला की बेटी उसे देखने आई तो उसने इस साइन को देखा।

लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे लोग, प्रशासन को लेनी पड़ी भूतों की मदद

बुजुर्ग महिला की बेटी कैली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी 82 साल की मां को देखने के लिए आज उनके घर गई थी और वह खिड़की पर खड़े हो कर मेरा इंतजार कर रही थीं। कैली ने इसकी एक तस्वीर भी अपने फेसबुक पर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।