
Viral Photos
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus) की वजह से दुुनियाभर ( Worldwide ) के देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। जिसके चलते लोगों को कई जरूरत की चीजों के लिए भी खूब खाक छाननी पड़ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने और तमाम जरूरी सामनों की किल्लत भी होने लगी है।
इसकी एक वजह ये है कि इस मुश्किल घड़ी में ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं और बाजार में दुकानें बंद हैं। ऐसे में तमाम उन लोगों को पड़ी परेशानी हो रही है जो वाइन या वीयर पीने के तगड़े शौकीन और वो हर हाल में अपनी मनपसंद ड्रिंक्स पाने के लिए तमाम जुगाड़ लगा रहे हैं।
लॉकडाउन में कनाडा ( Canada ) के ओनटारियो में रहने वाली एक 82 साल की दादी ने कुछ ऐसा जिसे बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, 82 साल की इस दादी की वाइन लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गई। लॉकडाउन होने की वजह से वो घर से भी बाहर नहीं निकल सकती।
ऐसे में उन्हें एक साइन बोर्ड का इस्तेमाल वाइन मांगने के लिए करना पड़ा। दादी ने अपने घर के बाहर एक साइन बोर्ड लगा दिया। जिस पर लिखा था कि मुझे और वाइन ( Wine ) की जरूरत है। जब महिला की बेटी उसे देखने आई तो उसने इस साइन को देखा।
बुजुर्ग महिला की बेटी कैली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं अपनी 82 साल की मां को देखने के लिए आज उनके घर गई थी और वह खिड़की पर खड़े हो कर मेरा इंतजार कर रही थीं। कैली ने इसकी एक तस्वीर भी अपने फेसबुक पर शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
Published on:
15 Apr 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
