
Grooms Friend Insults In Front Of Bride On Stage Video Viral
शादी के वक्त से ही दूल्हा और दुल्हन के बीच बॉन्डिंग बनना शुरू हो जाती है। यही वो वक्त होता है जब दूल्हा अपनी दुल्हन को प्रभावित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। लेकिन सोचिए जब उसके इस खास पल में उसके ही दोस्त दुल्हन के सामने कुछ ऐसा कर दें कि दूल्हे की बेइज्जती हो जाए। दरअसल कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। जिसमें कुछ दोस्तों ने दुल्हन के सामने ही स्टेज पर दूल्हे की भारी बेइज्जती कर दी। अगर दूल्हे के दोस्त मस्ती-मजाक करते हुए नहीं दिखाई दिए तो फिर शादी सूनी-सूनी लगती है। ऐसे में दोस्तों का होना उतना ही जरूरी होता है, जितना दूल्हा-दुल्हन के परिवार का।
स्टेज पर अकसर दोस्त मजाक और मस्ती के जरिए माहौल को खुशनुमा बनाए रखते हैं, लेकिन कई बार उनकी मस्ती या मजाक इतना ज्यादा या अजीब हो जाता है कि हर कोई हैरान रह जाता है। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें - मशहूर होने के लिए लड़की ने डॉग के साथ किया कुछ ऐसा, नाराज लोगों ने लगा दी क्लास
दोस्तों ने स्टेज पर कर दिया कुछ अजीब
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हुए होते हैं तो दूल्हे के सभी दोस्त अजीब मजाक कर बैठते हैं। दरअसल जैसे ही दूल्हा और दुल्हन मेहमानों के साथ फोटोग्राफ खिंचवा रहे होते हैं, तो तभी दूल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर आ धमकते हैं और फिर वह सोफे पर रखे हुए बुके को उठा लेते हैं। इस बुके को वे वहीं खड़े दूल्हे को गिफ्ट में दे देते हैं।
दुल्हन स्टेज भी दूल्हे पर हंसने लगी
दूल्हे के दोस्तों की बुके वाली हरकत देखकर दुल्हन भी हंसी छूट जाती है। वो स्टेज पर ही दूल्हे को देखकर मुस्कारने लगती है। हालांकि, बाद में दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाई और इसका बुरा नहीं माना।
लाखों लोगों ने किया लाइक
यह देखकर स्टेज के सामने मौजूद सभी लोग भी हंसने लग जाते हैं। इंस्टाग्राम पर घंटा नाम के अकाउंट से यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि करीब 10 लाख बार इसे देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें - दुनिया के पहले SMS की होने जा रही है नीलामी, जानिए कितने करोड़ से शुरू होगी बोली
Published on:
03 Feb 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
