
gurdwara
हम भारतीय जुगाड़ करने में सबसे आगे रहते है। कई बार ऐसी-ऐसी नई चीजों बना देते है जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होता है। हम भारतीयों के पास हर परेशानी का हल है। कोरोना काल के दौरान हमने कई जुगाडू वीडियो देखें हैं इसी कड़ी में एक ओर वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गुरुद्धारे का है जिससे लस्सी सर्व कर रहे है। इसमें एक बच्चा अपनी छोटी सी साइकिल पर साइकिल के ब्रेक और हैंडल की मदद से लस्सी बांटते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सोशल डिस्टेंस भी नजर आ रही है। इसको देखकर सभी तारीफ कर रहे है।
टंकी में एक नल भी लगा हुआ है ताकि लस्सी वेस्ट न हो
यह वीडियो अमित अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं। साइकिल के हैंडल की तरह से एक चीज बना रखी है। इससे वह लंगर खाने वाले लोगों को लस्सी डाल रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि भारी भीड़ लंगर खाने में खाना खा रही है। जो लोग बैठकर खाना खा रहे हैं, उन्हें खाली कटोरी में एक बच्चा लस्सी सर्व कर रहा है। इसे सर्व करने के लिए उस बच्चे ने साइकिल पर एक स्टील की टंकी रखी है। इसके नीचे की ओर साइकिल के ब्रेक और हैंडल से लस्सी देने की जुगाड़ की गई है। इसमें एक नल भी लगा हुआ है ताकि लस्सी वेस्ट न हो।
खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो
कोरोना के दौरान ययह तरीका सभी लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं। एक तरह से यह हाइजीन भी है। इस तरीके से महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसानी से किया जा सकता है। गुरुद्वारों में लोगों को लंगर खिलाते वक्त ये एहतियात बरतना एक तरीके से संदेश देता है कि हमें कितनी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इसको 50 हजार बार देखा जा चुका है।
Published on:
08 Oct 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
