
Playing football in burka
नई दिल्ली। जमाना बराबरी का है, इस बात को 17 साल की एक लड़की ने सच कर दिखाया है। उसने बुर्का (burka) पहनकर सबके सामने फुटबॉल खेला। उसके हुनर को देख सभी दंग रह गए। आज के जमाने में भी जहां लड़कियों के खेल-कूद पर कई जगह पाबंदी है तो वहीं इस लड़की ने सारी विचारधाराओं (conservative thoughts) पर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
लड़की का नाम Hadiya Hakeem है। उसने फुटबॉल (football) खेलकर उन टकसाली विचारों को टक्कर दी है। जिनका मानना है कि लड़कियां गेम में भाग नहीं ले सकती। फिलहाल Hadiya 12वीं क्लास में पढ़ती है। वो केरल के Mukkam की रहने वाली है। पहले वह कतर में रहती थी। उसकी 10वीं तक की पढ़ाई कतर में ही हुई है। हाल ही में उनका परिवार केरल शिफ्ट हुआ है। उसके पिता अब्दुल हकीम भी एक फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं।
हादिया अपने पिता की तरह बेहतर खिलाड़ी (player) बनना चाहती है। इसी मकसद से उसने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान अपने इस टैलेंट को पेश किया। उसकी फुटबाल खेलने के हुनर को देख सब हैरान रह गए। हादिया का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Hijabi Freestyler⚽️ (@hadiya_freestyle) on
Published on:
23 Jan 2020 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
