25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का पहनकर 17 साल की लड़की ने खेला फुटबाॉल तो दंग रह गए लोग

Playing football in burka : केरल में रहने वाली कक्षा 12वीं की लड़की ने दिखाया अनोखा हुनर लड़की का नाम हादिया हकीम है, पहले वह कतर में रहती थी

less than 1 minute read
Google source verification
Palying football in burka

Playing football in burka

नई दिल्ली। जमाना बराबरी का है, इस बात को 17 साल की एक लड़की ने सच कर दिखाया है। उसने बुर्का (burka) पहनकर सबके सामने फुटबॉल खेला। उसके हुनर को देख सभी दंग रह गए। आज के जमाने में भी जहां लड़कियों के खेल-कूद पर कई जगह पाबंदी है तो वहीं इस लड़की ने सारी विचारधाराओं (conservative thoughts) पर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

लोगों का मनोरंजन बनी जानवर के लिए सजा, कपड़े से बांधकर pig को लगवाई 223 फीट की छलांग

लड़की का नाम Hadiya Hakeem है। उसने फुटबॉल (football) खेलकर उन टकसाली विचारों को टक्कर दी है। जिनका मानना है कि लड़कियां गेम में भाग नहीं ले सकती। फिलहाल Hadiya 12वीं क्लास में पढ़ती है। वो केरल के Mukkam की रहने वाली है। पहले वह कतर में रहती थी। उसकी 10वीं तक की पढ़ाई कतर में ही हुई है। हाल ही में उनका परिवार केरल शिफ्ट हुआ है। उसके पिता अब्दुल हकीम भी एक फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं।

हादिया अपने पिता की तरह बेहतर खिलाड़ी (player) बनना चाहती है। इसी मकसद से उसने अपने स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान अपने इस टैलेंट को पेश किया। उसकी फुटबाल खेलने के हुनर को देख सब हैरान रह गए। हादिया का फुटबॉल खेलते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।