18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपाहिज डॉगी को मिली व्हीलचेयर, नए ‘पैर’ पाकर खुशी से दिया ऐसा रिएक्शन, हो जाएंगे इमोशनल

सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार के जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिनको देखकर चेहरे पर हंसी आ जाती है। इनमें से कई वीडियो डॉग्स के भी होते हैं। इन दिनों एक डॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपको भी इमोशनल करेगा।

2 min read
Google source verification
Dogs reaction of getting her first wheelchair

Dogs reaction of getting her first wheelchair

दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग डॉग को पालना पसंद करते हैं। डॉग्स को ट्रेनिंग देने के बाद वे घर के कई कामों में मालिक की मदद भी करते हैं। उनके बीमार पड़ जाने पर मालिक उनकी देखभाल करते है। इन दिनों एक डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे तो रोजाना कई वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए जाते है। लेकिन यह वीडियो दिल को छूने वाला है। इसको हर कोई पसंद कर रहा हैं। दरअसल यह एक अपाहिज डॉगी का वीडियो है, दोनों पैर नहीं है। मालिक उसके लिए एक व्हीलचेयर लेकर उसको पाकर वह बहुत खुश हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वीडियो में आप देख सकते है कि यह किसी घर के अंदर का सीन है। घर में दो-तीन डॉग्स नजर आ रहे हैं। उनमें से एक फीमेल डॉगी के पिछले दोनों पैर खराब हैं। वह अपने आगे के दो पैरों से बहुत मुश्किल से चल पा रही है। उनका मालिक अपने अपाहिज डॉगी के लिए व्हीलचेयर लेकर आता है। वह अपनी डॉगी को बुलाता है। डॉगी बहुत मुश्किल से चलकर वहां आती है। फिर मालिक उसे उसकी नई व्हीलचेयर दिखाता है।

यह भी पढ़ें- यहां 15 दिन के लिए खुलता है 'नरक का द्वार', भूखे 'भूतों' को खिलाते है टेस्टी खाना


डॉगी व्हीलचेयर को देखकर पहले उसके पास आती है। और फिर ध्यान से देखने लगी है। इसके बाद वह खुश होती है। जब मालिक उस व्हीलचेयर को डॉगी पर फिट करता है तो डॉगी खुशी के मारे उछलने लगती है। उसे देखकर ऐसा लगता है मानों उसे नए पैर मिल गए हों। वह खुशी के मारे घर में उछल कूद करने लगती है और इधर उधर भागने लगती है। इसके बाद वह दूसरे डॉग के साथ बाहर वॉक पर भ जाती है। यह वीडियो देखकर बहुत से लोग इमोशनल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- खुद की बेइज्जती कराने के लिए इस महिला को पैसे देते हैं लोग, 2 घंटे के कमाती है इतने लाख रुपए


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Dogs reaction of getting her first wheelchair' इस वीडियो को चंद घंटों में ही 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सैंकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस प्यारे डॉग को नॉर्मल लाइफ देने के लिए भगवान आपका भला करे। वहीं एक ने लिखा कि इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। वहीं एक ने लिखा कि इस डॉगी की प्यारी स्माइल तो देखो।