
Dogs reaction of getting her first wheelchair
दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग डॉग को पालना पसंद करते हैं। डॉग्स को ट्रेनिंग देने के बाद वे घर के कई कामों में मालिक की मदद भी करते हैं। उनके बीमार पड़ जाने पर मालिक उनकी देखभाल करते है। इन दिनों एक डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे तो रोजाना कई वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए जाते है। लेकिन यह वीडियो दिल को छूने वाला है। इसको हर कोई पसंद कर रहा हैं। दरअसल यह एक अपाहिज डॉगी का वीडियो है, दोनों पैर नहीं है। मालिक उसके लिए एक व्हीलचेयर लेकर उसको पाकर वह बहुत खुश हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते है कि यह किसी घर के अंदर का सीन है। घर में दो-तीन डॉग्स नजर आ रहे हैं। उनमें से एक फीमेल डॉगी के पिछले दोनों पैर खराब हैं। वह अपने आगे के दो पैरों से बहुत मुश्किल से चल पा रही है। उनका मालिक अपने अपाहिज डॉगी के लिए व्हीलचेयर लेकर आता है। वह अपनी डॉगी को बुलाता है। डॉगी बहुत मुश्किल से चलकर वहां आती है। फिर मालिक उसे उसकी नई व्हीलचेयर दिखाता है।
डॉगी व्हीलचेयर को देखकर पहले उसके पास आती है। और फिर ध्यान से देखने लगी है। इसके बाद वह खुश होती है। जब मालिक उस व्हीलचेयर को डॉगी पर फिट करता है तो डॉगी खुशी के मारे उछलने लगती है। उसे देखकर ऐसा लगता है मानों उसे नए पैर मिल गए हों। वह खुशी के मारे घर में उछल कूद करने लगती है और इधर उधर भागने लगती है। इसके बाद वह दूसरे डॉग के साथ बाहर वॉक पर भ जाती है। यह वीडियो देखकर बहुत से लोग इमोशनल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Dogs reaction of getting her first wheelchair' इस वीडियो को चंद घंटों में ही 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सैंकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस प्यारे डॉग को नॉर्मल लाइफ देने के लिए भगवान आपका भला करे। वहीं एक ने लिखा कि इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। वहीं एक ने लिखा कि इस डॉगी की प्यारी स्माइल तो देखो।
Published on:
11 Oct 2022 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
