13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Holi 2021: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, and Wallpapers शेरो-शायरी के साथ दें दोस्तों को होली की बधाई

Happy Holi 2021: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, and Wallpapers - अगर आप भी शेरो-शायरी के साथ अपने दोस्तों, परिजनों को होली की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन मैसेजेज का प्रयोग कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Mar 28, 2021

happy_holi_2021_wishes_quotes.jpg

Happy Holi 2021: Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, and Wallpapers - होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। जब तक होली पर रंगों की बौछार न हो, प्यार न हो, थोड़ा चुलबुलापन न हो तब तक होली का असली मजा ही नहीं आता। आइए पढ़ते हैं होली से जुड़ी ऐसी ही शेरो-शायरी जिनका प्रयोग कर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और साथियों को होली की बधाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Happy Holi 2021: होली पर दोस्तों को दें बधाई, शेयर करें ये Quotes, Messages और Photos

यह भी पढ़ें : Holi li 2021: Puja Vidhi, Muhurat, Timings, Samagri, and Mantraहोलिका दहन, शुभ मुहूर्त सहित जानिये इसकी पूजा विधि

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर कैसे बनाएं खुद की फोटो वाले होली स्पेशल स्टीकर?

इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे, यही दुआ हैं हमारी।
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली,
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।

खुदा करे हर साल चांद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए।

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं।
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए।

भर जाएं खुशियों से सबकी झोली,
ऐसी खुशियों भरी हो अपकी होली,
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार।
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।

लाल हो या पीला,
हरा हो या नीला,
सूखा हो या गीला,
एक बार रंग लग जाये,
तो हो जाये रंगीला,
हैप्पी होली।

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
हैप्पी होली

रंग और भंग का साथ हो,
मौज मस्ती और चारों और खुशियां ही खुशियां हो,
इस तरह होली का त्योहार हो।

रंगो का त्यौहार कुछ इस तरह मनाएंगे,
ना इधर खेलेंगे, ना उधर खेलेंगे,
हम तो आपके साथ मिलकर खेलेंगे।

राधा संग कान्हा ने खेली होली,
वृंदावन में हुई फूलों की होली,
आपके घर में हो खुशियों की होली।

खिले है फूल खुले आसमान के तले,
उड़े है रंग-बिरंगे रंग आसमान के तले,
दुआ है रब से आपके गम भी उड़ जाएंगे,
इस होली के पावन अवसर पर।

रंगों की दुनिया, बच्चों की पिचकारी,
होली का त्योहार, गुलाल की बौछार,
दोस्तों की दोस्ती, अपनों का प्यार।

ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी की धार से प्यार की हो बौछार,
गुलाल से भी गहरा हो प्यार का रंग,
अपनों का प्यार मिल जाए तो हैप्पी होली हो जाए।

फूलों की बगिया, खुशबू की बहार,
आपका प्यार, हमारा इजहार,
आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल,
ऐसा हो होली का त्यौहार।

रंगों के त्योहार पर प्रेम का संदेश भेजा है,
भुला कर सारे गिले-शिकवे अपना लो,
बना लो अपना, खुशियों की भर दो रंग।

खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ, खुशियां मनाओ,
बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।

तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
होली की शुभकामनाएं।।

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा,
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक।

हर ख़ुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।

काल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
नेटवर्क डाउन हो जायेगा,
फिर विश करेगा कब..
इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस।