
Viral Video
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के बिग ब्रदर कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बड़ा ही शानदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बेहद अनोखा है क्योंकि इसमें दोनों भाई बिस्तर को टेबल टेनिस बोर्ड बनाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
क्रुणाल ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया है वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा कि 'मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बिस्तर के दोनों ओर खड़े हैं और अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए रबर की गेंद से टेबल टेनिस खेल रहे हैं।
हम दोनों एक दूसरे के ही कॉम्पिटिटिव है। वीडियो में कुणाल पूछते हैं कि आपको क्या लगता है दोनों में कौन जीतेगा? लॉकडाउन के बाद से ही दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो शेयर कर रहे है। पिछले महीने कुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैमिली की वीडियो शेयर की थी।
जिसमें सभी लोग घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि दोनों भाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।
Published on:
24 Apr 2020 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
