
demo pic
शादी में कुछ न कुछ अजीब या दिलचस्प होता है जो लोगों को काफी हैरान करता है। एक शादी में ऐसा हुआ है कि दूल्हे पर उसके दोस्तों ने मुकदमा ठोक 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की हैं। सही सुना आपने, ये सच है। जिस शादी में दोस्त और रिश्तेदार के होने से रौनक बढ़ती है वहाँ एक दोस्त की नाराजगी दूल्हे पर भारी पड़ गई। हरिद्वार में एक दूल्हे को समय से पहले बारात लेकर निकल जाना भारी पड़ गया। उसके नाराज दोस्तों ने उसपर 50 लाख रुपये का मुकदमा ठोक दिया है। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
दरअसल, हरिद्वार के रहने वाले रवि नाम का एक शख्स की शादी थी। इस शादी में उसका दोस्त चंद्रशेखर समेत और दोस्त भी शामिल होने वाले थे। शादी के कार्ड के मुताबिक बारात शाम 5 बजे निकनली थी और चंद्रशेखर समय पर पहुँच भी गया। वो बारातस्थल पर पहुंचा तो उसे पता चला बारात पहले ही निकल चुकी थी। इसकी जानकारी दूल्हे ने भी अपने दोस्त को नहीं दी। इससे नाराज होकर अपमानित महसूस कर रहे दोस्तों ने दूल्हे पर ही मानहानि का मुकदमा ठोक दिया।
चंद्रशेखर नाम के दोस्त ने कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दायर करते हुए बताया कि इससे वो मानसिक तौर पर प्रताड़ित हुआ और शादी में आए लोगों ने भी उनपर ताने कसे। ऐसे में इस दोस्त ने न केवल दोस्त से सार्वजनिक माफी की मांग की बल्कि 50 लाख रुपये का मुआवजे की भी मांग की।
Published on:
29 Jun 2022 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
