30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम जमात समिति ने दिखाई दरियादिली, मस्जिद में सम्पन्न कराएगी गरीब लड़की की शादी

चेरुवल्लि मुस्लिम जमात समिति उठाएगी शादी का खर्च एक हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गई

2 min read
Google source verification
image

Hindu Marriage

नई दिल्ली। केरल की एक मस्जिद ( mosque ) में होने वाली हिंदू शादी ( Hindu wedding ) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। मस्जिद में होने वाली इस शादी का जिम्मा चेरुवल्लि मुस्लिम जमात समिति ( Cheruvally Muslim Jamaat ) ने उठाया है। समिति के सचिव नुजुमुद्दीन अलुमुट्टिल ने बताया, "लड़की के परिवार की आर्थिक हालत सही नहीं है।

नुजुमुद्दीन अलुमुट्टिल ने बताया कि लड़की के परिवार वाले हमारे पास आए और उन्होंने हमसे मदद मांगी। उनके परिवार की स्थित देख हम सब मदद के लिए आगे आए। जिसके बाद इस शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

2 साल का पार्कर है सबसे छोटा इंफ्लूएंसर, सालभर में मिले 9 लाख से ज्यादा के तोहफे

दरअसल एक साल पहले ही दुल्हन बनने वाली लड़की के पिता गुजर गए थे। जिस वजह से परिवार लड़की की शादी का खर्च उठाने में सक्षम नहीं था। ऐसे में मस्जिद समिति ने लड़की को 10 तोला सोना ( gold ) और दो लाख रुपए उपहार के रूप में देने का फैसला किया।

यह विवाह पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाजों से होगा। वहीं मस्जिद की समिति ने एक हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की है। कार्यक्रम के मुताबिक, लड़का और लड़की इस महीने की 19 तारीख को अलप्पुझा ( alappuzha ) की मस्जिद में विवाह बंधन में बंधेगे।

चाय के चस्की इंसान की फरमाइश पड़ी भारी, वीडियो देख आप भी कड़क चाय से करेंगे परहेज

देश में जहां एक और लगातार भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है वहीं दूसरी ओर हर समुदाय में ऐसे लोग मौजूद है जो हर गलत चीज को दरकिनार कर एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है। जो कि वाकई काबिल-ए-तारीफ है।