18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips: होंठों का कालापन चुटकियों में करें दूर, अपनाएं ये घरेलु और कारगर नुस्खे

Beauty Tips: पुरुष और महिलाएं अपने होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडॉक्ट्स के इस्तेमाल से होंठ पहले से भी ज्यादा बदरंग और भद्दे दिखने लगते हैं। ऐसे में खूबसूरती को बरकारार रखने के लिए...

2 min read
Google source verification
Beauty Tips

Beauty Tips: पुरुष और महिलाएं अपने होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडॉक्ट्स के इस्तेमाल से होंठों का कालापन गायब होना तो दूर होंठ पहले से भी ज्यादा बदरंग और भद्दे दिखने लगते हैं। ऐसे में खूबसूरती को बरकारार रखने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनसे न केवल आपको फटे होंठो से छुटकारा मिलेगा वरन आपके होंठ भी सुर्ख गुलाबी हो जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स-

(1) एक चम्मच दूध, और एक चम्मच क्रीम में थोड़ा सा केसर मिला दें। इसके बाद इन्हें मिलाकर फ्रिजर में रख लें और ठंडा होने पर होठों पर कुछ देर लगाएं और रूई से पोंछ लें।

(2) होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई सबसे उत्तम उपाय है| दूध की मलाई को रात को सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जायेंगे और उनका रूखापन कम होने लगेगा।

Read More: हाई और लो ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो जानें ये खास टिप्स

(3) केले का गूदा कुछ देर होंठों पर लगाने से होंठ मुलायम, आकर्षक और गुलाबी बनते हैं।

(4) एक चम्मच दूध में लाल गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डाल कर तब तक पीसे जब तक कि वह गुलाबी न हो जाए। इसके बाद पंखुड़ियों को निकाल कर इसे फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर इसमें एक चम्मच बादाम पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे होठों पर लगाकर 10-15 मिनट बाद रूई के फाहे से साफ़ करें। इस उपाय से होंठ मुलायम, चमकदार और गुलाबी हो जाएंगे।

(5) एक चम्मच मिल्क क्रीम में अनार के रस की कुछ बूंदें मिलाकर होंठों पर लगाएं। इस उपाय से फटे हुए होंठ सही होते हैं और होंठों का रंग भी सुर्ख गुलाबी हो जाता है।

Read More: शुगर कंट्रोल, फैट कम करने व हृदय की सेहत के लिए इस तेल का सेवन करें

(6) रात को सोते समय सरसो का तेल नाभि पर लगाने से भी होंठ कभी नहीं फटते है।

(7) जैतून के तेल में वैसलीन मिलाकर दिन में 2-3 बार लगाने से फायदा मिलता है|

(8) फटे होठों के लिए दही व मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर हलके हाथो से लगाएं।

(9) होठों का रूखापन दूर करने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी डालकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करे। इससे होंठ नहीं फटेंगे और मुलायम रहेगें।

(10) आधा चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जाते हैं।

(11) होंठों का कालापन कम करने के लिए शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है|

संबंधित खबरें