28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी के लिए सड़कों पर यूं रिज्यूम बांट रहा था वेब डेवलपर, फिर हुआ कुछ एेसा कि…

अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक शख्स की तख्ती लिए एक फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 30, 2018

jobless man

नौकरी के लिए सड़कों पर यूं रिज्यूम बांट रहा था वेब डेवलपर, फिर हुआ कुछ एेसा कि...

नई दिल्ली: अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक शख्स की तख्ती लिए एक फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। ये फोटो वायरल होने के बाद उस शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जो शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा हेागा।

वेब डेवलपर ने सड़कों पर बांटना शुरू किया रिज्यूम

दरअसल, नौकरी नहीं मिलने से एक वेब डेवलपर काफी निराश हो चुका था। नौकरी तलाशते-तलाशते डेविड कैसारेज के पास पैसा खत्म हो गया था। वे घर नहीं जाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उसने काम तलाशने का बेहद अनोखा तरीका चुना और सड़कों पर अपना रिज्यूम बांटना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने हाथ में एक तख्ती रखी जिस पर लिखा था- ‘बेघर लेकिन सफलता का भूखा। कृपया रिज्यूम ले लें।’

महिला ने खींची डेविड की फोटो, ट्वीटर पर की पोस्ट

इस तरह नौकरी मांगने का यह तरीका जैसमीन स्कॉफील्ड नाम की एक महिला ने देखा और उन्होंने उसकी फोटो खींच ली। इसके बाद रिज्यूम के साथ उनकी फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर दी। ट्विटर पर उनकी पोस्ट के बाद डेविड को नौकरी दिलाने के लिए कुछ लोगों ने ‘गेट डेविड अ जॉब’ (डेविड को नौकरी दिलाओ) हैशटैग शुरू कर दिया। डेविड को जॉब देने के लिए कई लोगों ने जैसमीन से भी बात की। हालांकि, अब उनका कहना है कि डेविड के पास पहले ही गूगल, नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन समेत करीब 200 कंपनियों से नौकरी के लिए फोन आ चुके हैं।

चार साल तक काम करने के बाद नौकरी से निकाला गया


जानकारी के मुताबिक, डेविड ने टेक्सास की एक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है। यही नहीं उन्होंने करीब चार साल तक जनरल मोटर्स के साथ काम भी किया, लेकिन उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। काफी निराश होने के बाद उन्होंने ये तरीका अपनाया जो काम आया।