
Horse Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस बार एक घोड़े ( Horse ) का वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है, जिसमें उसने एक शख्स से बदला लिया।
दरअसल ये शख्स घोड़े ( Horse ) को पीछे से छेड़ रहा था, फिर क्या था घोड़े ने तिलमिला कर ऐसी लात जड़ दी कि हर कोई वीडियो को देखकर हंस पड़ा। इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांता नंदा ने शेयर किया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है।
सुशांता नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'करमा को कोई मेन्यू नहीं होता। आपको वही परोसा जाएगा जो आपके लायक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मालिक घोड़े के साथ सड़ पार करा रहा होता है, तभी पीछे से एक शख्स आता है और उसको पीछे से पकड़ लेता है।
गुस्से में घोड़ा अपनी पीछे की दोनों टांगें उठाता है और उसको बहुत ही जोरदार लात जड़ देता है। जो उसके सीधे मुंह पर लगती है और वो नीचे गिर जाता है। यह वीडियो ( Video ) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
Published on:
22 Apr 2020 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
