
Viral Photo
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों कुछ ऐसे फोटो वायरल होते रहते है जो लोगों के लिए दिलचस्पी का केंद्र बन जाते हैं। इन दिनों ट्विटर ( Twitter ) पर एक फोटो की वजह से जोरदार बवाल मचा हुआ है। आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल ये सवाल लोग एक तस्वीर ( Photos ) को देखकर पूछ रहे हैं। जी हां ये तस्वीर ही कुछ ऐसी है। एक ट्विटर ( Twitter ) यूजर ने बाघ की फोटो शेयर कर लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, क्या आप बता सकते हैं इस फोटो में कितने टाइगर ( Tiger ) हैं?
इस फोटो को अचानक देखने पर इस फोटो में मुझे 4 बाघ ( Tiger ) दिखाई दे रहे हैं। जिसमें दो बाघ और दो बाघ के बच्चे नज़र आ रह है। लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखेंगे कि तो आपको इस फोटो ( Photos ) में कई और बाघ भी दिखाई देंगे।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रही इस पोस्ट पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, दीया मिर्जा जैसी कई हस्तियों ने भी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है। अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फोटो में 11 टाइगर हैं।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस फोटो में कुल 16 टाइगर है। वहीं प्राची देसाई ने भी जवाब में 16 टाइगर बताया। लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस तस्वीर में आखिरकार कितने बाघ दिखाई पड़ रहे हैं?
Published on:
24 Apr 2020 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
