18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फ से बना होटल हुआ शूरू, -5 डिग्री में उठाइए नेचर के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ

स्वीडन ( Sweden ) के लैपलैंड क्षेत्र में नदी पर बना यह होटल ( Hotel ) और स्पा द आर्कटिक बाथ ( Arctic Bath ) अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Feb 22, 2020

Artic Bath

Artic Bath

नई दिल्ली। दुनियाभर में सुर्खियां बटोर चुका स्वीडन का फेमस आइस होटल ( Arctic Bath ) एक बार फिर सैलानियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। इस खास होटल को हर साल सर्दियों में बनाया जाता है क्योंकि ठीक 5 महीने बाद ये पूरी तरह नदी में तब्दील हो जाता है।

आइस होटल ( Ice Hotel ) आर्कटिक सर्कल ( Arctic Circle ) से करीब 200 किमी दूर ( River ) टॉर्न नदी के तट पर बना है। इसे बनाने के लिए टॉर्न नदी से तकरीबन 2500 टन बर्फ जमा की जाती है। इसके निर्माण में दुनियाभर के उम्दा कारीगर हाथ बंटाते है।

द आर्कटिक बाथ की सबसे खास बात यह है कि गर्मी ( Summer ) के दिनों में ये होटल नदी ( River ) पर तैरता रहता है, वहीं सर्दियों ( Winter ) में नदी जम जाती है। इसलिए सर्दियों में होटल भी जम भी जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए लकड़ी के रास्ते और बोट का इस्तेमाल किया जाता है।

डॉग को बनाया गया जॉर्जटाउन का मेयर, जज ने दिलाई शपथ

यह होटल ( Hotel ) पूरी दुनिया में अपनी मशहूर है। होटल के अंदर रेस्टोरेंट और कई खूबसूरत चीजे बनाई गई हैं जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। होटल को बर्फ के नक्काशीदार पर्दे और हिरन की प्रतिकृतियों से सजाया गया है। रूम के अंदर तापमान -5 डिग्री के आसपास रहता है। हर साल 50 हजार से ज्यादा पर्यटक इस होटल में रुकने के लिए आते हैं।

द आर्कटिक नाम के इस होटल में एक दिन के ठहरने का किराया 815 पाउंड (करीब 75 हजार रुपए) के आस पास है। इस जगह घूमने आए टूरिस्ट ( Tourist ) को यहां भालू देख सकते है। इसके साथ ही होर्स राइडिंग और नेचुरल फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह काफी मुफीद हैं। यहां से नॉदर्न लाइट्स ( Northern Lights ) के नजारे भी देखे जा सकते हैं।

क्रिकेट मैच में डॉगी बना विकेटकीपर, वीडियो देख लोग हुए हैरान

जब गैस के कणों पर आधी रात को सूर्य की रोशनी पड़ती है तो आसमान में रंगबिरंगी रोशनियां चमकने लगती हैं। इन्हें ही नार्दन लाइट कहा जाता है। इनका आकार 20 किमी से लेकर 640 किमी तक होता है। इस जगह पर 6 महीने का दिन होता है और 6 महीने की रात होती है।