
Tiger
नई दिल्ली। भारतीय वन अधिकारी ( IFS ) परवीन कस्वान ने अपने ट्विटर पेज से एक बाघ ( Tiger ) की अनोखी कहानी साझा की है। उन्होंने मैप के साथ एक बाघ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "ये बाघ काफी पैदल चलने के बाद ज्ञानगंगा जंगल ( Forest ) में बस गया है।
कासवान ने लिखा कि बाघ ने अपनी इस यात्रा के दौरान नहरों, खेतों, जंगलों और सड़कों से गुजरते हुए तकरीबन 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया, वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था। इस दौरान भी उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जब पूछा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया तो उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था। इसलिए समय अवधि की गणना कर सकते हैं, जो कि ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो ( VHF Radio ) और जीपीएस ( GPS ) ट्रैकर्स द्वारा की जाती है।
दरअसल बाघ ने यह सब किया अपने प्यार की तलाश में, लोगों ने इस स्टोरी ( Story ) को पढ़ा और कई मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि बाघिन कितनी किस्मत वाली होगी, जिसको इतना दिलदार बाघ मिले। आप जरा सोच के देखिए कि प्यार की तलाश में बाघ 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला।
Published on:
06 Mar 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
