
अब स्विटजरलैंड जाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा और न ही पासपोर्ट लेना होगा। भारत में भी स्विटजरलैंड जैसा हिल स्टेशन केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच बनाने की योजना बनाई जा रही है। यह स्विटजरलैंड के मशहूर दावोस से कहीं अधिक सुन्दर और सुरम्य होगा। लद्दाख में जोजीला सुरंग और जम्मू-कश्मीर के जेड़-मोड़ के बीच 18 किलोमीटर के इलाके में इसे बसाने की योजना है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच में बसाया जाएगा नया शहर
इस बारे में बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हम एक पर्वतीय नगर बसाना चाहते हैं, जो दावोस से अधिक सुन्दर और रमणीय होगा। यह विश्व स्तर की परियोजना होगी। इससे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की गति बदल जाएगी। इससे रोजगार के हजारों अवसर उत्पन्न होंगे। जल्दी ही इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और स्थानीय युवा नए बसने वाले शहर में नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
जमीन शेयर पूंजी के रूप में
गड़करी ने कहा कि इस परियोजना के लिए लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपालों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए जमीन शेयर पूंजी के रूप में लेने का विचार है। परियोजना छह साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इसका मानचित्र स्विटजरलैंड के किसी वास्तुकार से बनवाया जाएगा।
जोजीला सुरंग का तेजी से होगा निर्माण
इस समय जोजीला सुरंग का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके बन जाने पर यह एशिया में सबसे बड़ी सुरंग होगी। गड़करी ने अक्टूबर में इस सुरंग के निर्माण कार्य की शुरूआत की थी। इसके बन जाने से श्रीनगर और लेह के बीच रास्ता बारह मास खुला रहेगा। इस समय सर्दियों में लेह देश के अन्य हिस्सों से कट जाता है। इस सुरंग पर करीब 11,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
Published on:
21 Dec 2020 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
