24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार बनाएगी स्विटजरलैंड से भी ज्यादा सुंदर हिल स्टेशन, नौकरी के लिए भी अप्लाई करें

जोजीला सुरंग और जेड-मोड़ के बीच बसाया जाएगा ये हिल स्टेशन, हजारों लोगों को मिलेंगी नौकरियां

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 21, 2020

switzerland_hill_station_in_india.jpg

अब स्विटजरलैंड जाने के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा और न ही पासपोर्ट लेना होगा। भारत में भी स्विटजरलैंड जैसा हिल स्टेशन केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच बनाने की योजना बनाई जा रही है। यह स्विटजरलैंड के मशहूर दावोस से कहीं अधिक सुन्दर और सुरम्य होगा। लद्दाख में जोजीला सुरंग और जम्मू-कश्मीर के जेड़-मोड़ के बीच 18 किलोमीटर के इलाके में इसे बसाने की योजना है।

अमरीका बेरोजगारों को हर हफ्ते देगा 22 हजार रुपए, जानिए किन लोगों को मिलेंगे 44 हजार रुपए

Kangana Ranaut के वीडियो पर बिल्किस दादी ने दिया करारा जवाब, कहा- हम बच्चे पैदा करने जानते हैं और..

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच में बसाया जाएगा नया शहर
इस बारे में बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि हम एक पर्वतीय नगर बसाना चाहते हैं, जो दावोस से अधिक सुन्दर और रमणीय होगा। यह विश्व स्तर की परियोजना होगी। इससे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की गति बदल जाएगी। इससे रोजगार के हजारों अवसर उत्पन्न होंगे। जल्दी ही इस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा और स्थानीय युवा नए बसने वाले शहर में नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

जमीन शेयर पूंजी के रूप में
गड़करी ने कहा कि इस परियोजना के लिए लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपालों की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए जमीन शेयर पूंजी के रूप में लेने का विचार है। परियोजना छह साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इसका मानचित्र स्विटजरलैंड के किसी वास्तुकार से बनवाया जाएगा।

जोजीला सुरंग का तेजी से होगा निर्माण
इस समय जोजीला सुरंग का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके बन जाने पर यह एशिया में सबसे बड़ी सुरंग होगी। गड़करी ने अक्टूबर में इस सुरंग के निर्माण कार्य की शुरूआत की थी। इसके बन जाने से श्रीनगर और लेह के बीच रास्ता बारह मास खुला रहेगा। इस समय सर्दियों में लेह देश के अन्य हिस्सों से कट जाता है। इस सुरंग पर करीब 11,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।