
Goods Train
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने हमेशा आपदा के वक़्त में लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाया है। इस बात से हम सभी बहुत अच्छे से वाकिफ है कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण 3 मई, 2020 तक पैसेंजर ट्रेन पटरियों पर नहीं दौड़ेगी।
इस बीच IRTS ने ट्विटर पर इसकी एक क्लिप साझा की। जिसके बाद SECR की प्रसिद्ध एनाकोंडा ट्रेन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो वीडियो तेजी से चर्चा का विषय बना उसमें रेलवे की प्रसिद्ध एनाकोंडा ट्रेन को देखा जा सकता हैं, जिसे कि दुनियाभर में उसकी लंंबाई की वजह से पहचाना जाता है।
इसे बनाने के लिए तीन ट्रेन को आपस में जोड़ा गया है। जिस वजह से इसकी लंबाई बढ़कर 2 किमी तक हो गई हैं।आपको बता दें कि इस माल गाड़ी में 177 वैगनों को जोड़कर 2 किलोमीटर लंबी रैक बनाकर इसे चलाया जाता है। इसे ट्रेन को अन्य माल यातायात पर प्राथमिकता मिलती है।
यह रेलवे ट्रैक पर बढ़ते ट्रेफिक को भी भीड़ को कम करती है। इस मालगाड़ी ( Goods Train ) में नई तकनीक ( New Technology ) का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेंसर ( Sensor ) के जरिए दूसरें इंजनों ( Engines ) को कंट्रोल किया जाता है। यह गाड़ी भिलाई से कोरबा तक चलती।
Published on:
17 Apr 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
