10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! बच्चे से हुई गलती की परिवार को मिली एेसी सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश

बच्चे अक्सर खेल-खेल में गलती कर देते हैं, लेकिन यही गलती कभी-कभी उनके महंगी पड़ जाती है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 18, 2018

omg

OMG! बच्चे से हुई गलती की परिवार को मिली एेसी सजा, जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: बच्चे अक्सर खेल-खेल में गलती कर देते हैं, लेकिन यही गलती कभी-कभी उनके महंगी पड़ जाती है। कुछ एेसी ही एक केस अमेरिका में सामने आया है, जहां पांच साल के एक बच्चे की गलती बताकर उसके परिवार को एेसी सजा दी गइर् कि किसी के भी होश उड़ जाएं।

एक मू्र्ति के बदले 90 लाख रुपए

हम बात कर रहे हैं कंसास के ओवरलैंड पार्क की, जहां एक महिला ने अपने साथ हुइर् नाइंसाफी का मीडिया से शेयर किया है। कैंजस निवासी महिला सारा गुडमैन ने बताया कि उसके पांच साल के बच्चे से गलती से टूटी मूर्ति के एवज में एक बीमा कंपनी ने उनके परिवार पर 1 लाख 32 हजार अमेरिकी डॉलर का दावा किया है। यानि करीब 90 लाख रुपए का दावा किया है। सारा का कहना है इस तरह का दावा करना गलत है।

शादी के रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचा था परिवार

सारा गुडमैन ने बताया कि घटना पिछले महीने ओवरलैंड पार्क के तोमहॉक रिज कम्युनिटी सेंटर की है। उस समय उनका परिवार एक शादी के रिशेप्सन में शामिल होने पहुंचा था। सारा ने कहा कि उन्होंने कलाकृति को जमीन पर गिरते नहीं देखा, लेकिन जब वह गिरी तो उनके बेटे को भी मामूली चोट आई।

लापरवाही से रखी गइर् थी मूर्ति

सारा गुडमैन का कहना है कि ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर मूर्ति को असुरक्षित आैर लापरवाही से रखा गया था। वह अपने बच्चे को देख रही थी, उसकी निगरानी कर रही थीं। उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। मूर्ति को अगर सुरक्षित तरीके से रखा जाता तो एेसा नहीं होता।

मूर्ति का दावा करना गलत

महिला का कहना है कि एक मूर्ति टूटने पर इतने रुपयों का दावा करना गलत है। वो भी तब जब लापरवाही कंपनी वालों की हो। उनका परिवार इतने रुपए देने में सक्षम नहीं है। एेसे में बीमा कंपनी का एेसा दावा करना गलत है।