
19 नंबर का जूता पहनता है ये पुलिसवाला, द ग्रेट खली से भी ज्यादा है हाइट
नई दिल्ली: पंजाब पुलिस में काम कर रहे अमृतसर के जगदीप सिंह अपनी हाइट को लेकर चर्चा में हैं। पूरे पंजाब में बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है। अपनी हाइट की वजह से जगदीप अब पंजाब ही पूरे भारत, बल्कि दुनिया में पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें सेलिब्रेटी की तरह सम्मान देने लगे हैं। हालात ये हैं कि जब भी जगदीप घर से बाहर निकलते हैं तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाना नहीं भूलते। बता दें, जगदीप की हाइट WWE रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली से भी पांच इंच ज्यादा है।
दुनिया के सबसे लंबे पुलिसमैन हैं 7 फुट 6 इंच के जगदीप
पंजाब आर्म्ड पुलिस में काम करने वाले जगदीप काे दुनिया का सबसे लंबा पुलिसमैन बनने पर गर्व है। 7 फुट 6 इंच के जगदीप सिंह पिछले 18 सालों से पंजाब पुलिस में काम कर रहे हैं। उनकी उम्र 35 साल है और वह 19 नंबर के जूते पहनते हैं। जगदीप का वजन 190 किलो है।
तैयार करवानी पड़ती है स्पेशल यूनिफाॅर्म
अपने कद-काठी के कारण उन्हें स्पेशल यूनिफॉर्म तैयार करवानी पड़ती है। हालांकि, उन्हें इस वजह से दिक्कतें भी होती हैं। जगदीप के मुताबिक, उनके साइज के कपड़े बाजार में नहीं मिलते। इसकी वजह से वह स्पेशल आॅर्डर देकर कपड़े बनवाते हैं। वहीं, अगर कहीं दूसरी जगह जाता हैं तो सोने और बाथरूम के इस्तेमाल में काफी परेशानी होती है।
शादी के लिए हुइर् काफी परेशानी
जगदीप ने बताया कि उनकी शादी के लिए घरवालों को बहुत दिक्क्त हुई। लड़की ढूंढने में काफी समय लग गया। हालांकि, किस्मत से मुझे लड़की मिल गई। मेरी पत्नी की हाइट पांच फीट 11 इंच है। बता दें, जगदीप की पत्नी का नाम सुखबीर है। सुखबीर का कहना है कि उन्हें अपने पति के सबसे लंबे पुलिसवाले होने पर गर्व है। वह अगर कहीं बाहर जाती हैं तो उन्हें सेलिब्रिटी की तरह सम्मान मिलता है।
पहले लोग उड़ाते थे मजाक
जगदीप की मां ने बताया कि बचपन से वह दूसरे बच्चों से अलग था। कद-काठी को लेकर दूसरे बच्चे जगदीप का मजाक बनाते थे। हालांकि, जगदीप ने कभी उनकी बातों का बुरा नहीं माना। अब उसे अपनी लंबाइर् पर गर्व है, क्योंकि यही उसकी पहचान है।
Published on:
15 Jun 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
