14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्तों से अगर कर चुके हैं गुस्ताखी तो आज ही मांग लें माफी, नहीं तो पड़ सकता है भारी

प्राचीन और मध्‍य काल में लोग अपने साथ कुत्ता इसलिए रखते थे ताकि वे जंगली जानवरों, लुटेरों और आत्माओं से बच सके।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 15, 2018

Dog

कुत्तों से अगर कर चुके हैं गुस्ताखी तो आज ही मांग लें माफी, नहीं तो पड़ सकता है भारी

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे वफादार और समझदार जानवर कुत्ते को माना जाता है। कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा दोस्त भी होता है जो मरते दम तक अपने मालिक की रक्षा करता है।

हिन्दू धर्म के पुराणों में कुत्ते को यम का दूत कहा गया है। इस धर्म के अनुसार कुत्ता एक रहस्यमयी प्राणी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुत्ता भविष्य में होने वाली घटनाओं को भांप सकता है।

इसके साथ ही अदृश्य शक्तियों को देखने की क्षमता भी इनमें पाई जाती है। इनकी घ्राण शक्ति काफी ज्यादा होती है जिसके चलते ये कई किलोमीटर तक की गंध सूंघ सकता है।

हिंदू धर्म में कुत्ते को भैरव महाराज का सेवक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते को भोजन कराने से भैरव महाराज प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है। अगर उनके सेवक को कोई खुश रखता है तो वो आने वाले संकटो से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि कुत्ते को प्रसन्न रखने से वो अपने मालिक के आसपास यमदूत को भी नहीं फटकने देता। कुत्ते को देखकर हर तरह की आत्माएं दूर भागने लगती हैं। प्राचीन और मध्‍य काल में लोग अपने साथ कुत्ता इसलिए रखते थे ताकि वे जंगली जानवरों, लुटेरों और आत्माओं से बच सके।

एक कुत्ते में इतनी क्षमता होती है कि वो आपको रंक से राजा और राजा से रंक बना सकती है। हिंदू धर्म में गाय, कौए, कुत्ते, चींटी और सांप को अन्य पशु-पक्षियों की अपेक्षा अधिक महत्व दिया गया है।

बात अगर यहूदियों की करेें तो ये कुत्ते और सांप को शैतानी शक्ति का प्रतीक मानते हैं।इस्लाम धर्म में ऐसा माना जाता कि जिस घर में कुत्तों का निवास होता है वहां फरिश्ते नहीं जाते हैं।
हालांकि धार्मिक मान्यताएं चाहे जो भी हो लेकिन कुत्तों से वफादार, इंसानों के साथ सहजता से घुल-मिल जाने वाले, समझदार पा्रणी शायद ही कोई और हो।