
Virushka Celebration after Wins Match
Anushka Sharma Party Celebration With Virat Kohli: आईपीएल टीम 'आरसीबी' की शानदार जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ जश्न मनाया। इस सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हां अनुष्का शर्मा बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ ही डार्लिंग वाइफ भी हैं, जो अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) को चीयर करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं। चाहे मैदान में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का साहस बढ़ाने की बात हो या फिर उनकी जीत का जश्न मनाना हो। विरुष्का के नाम से फेमस यह जोड़ी हर किसी की पहली पसंद है। अनुष्का बढ़ चढ़कर अपने पति विराट संग हर पल को खूब एंजॉय करती हैं। हाल ही में, विराट कोहली की आईपीएल टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ (Royal Challengers Bangalore) की जीत के बाद अनुष्का उनके साथ जश्न मनाती दिखीं। इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि अनुष्का और विराट एक साथ कितने खुश हैं और खुशी से झूम रहें हैं।दरअसल, आईपीएल (IPL 2023) में आरसीबी की टीम ने 15 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया था. इस मैच को देखने अनुष्का शर्मा भी गई थीं. ऐसे में जैसे ही आरसीबी ने ये मैच जीती, अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर ये स्पेशल मोमेंट को कैद किया और फैंस के साथ शेयर कर दिया और साथ ही विक्ट्री लिख दी. यही नहीं, इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ पार्टी भी की
दरअसल, आईपीएल (IPL 2023) में आरसीबी की टीम ने 15 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया था। इस मैच को देखने अनुष्का शर्मा भी गई थीं। ऐसे में जैसे ही आरसीबी ने ये मैच जीता। अनुष्का ने बिना किसी देरी के अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टा स्टोरी पर ये स्पेशल मोमेंट को फैंस के साथ शेयर किया और साथ ही विक्ट्री लिख दी। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ पार्टी भी की। जिसकी तस्वीरें अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो तहलका मचा रही हैं।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली के साथ खास अंदाज में जश्न मनाया। (Virushka) अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विराट जूस और वह पानी पीते हुए नजर आ रही हैं। ब्लैक कैजुअल टी-शर्ट में अनुष्का बेहद प्यारी लग रही हैं, वहीं विराट भी स्काई ब्लू टीशर्ट में अच्छे लग रहे हैं। इस फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'मैच के बाद सेश-स्पार्कलिंग पानी पीते हुए. हम पार्टी हार्डली करते हैं। साथ ही उन्होंने मजेदार इमोजी भी शेयर की।
यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड से रिजेक्ट हुईं सारा अली खान हो रहीं हैं ट्रोल, ट्रोलर्स बोले- 'वहां नेपोटिज्म नहीं चलता मेमसाब'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा 5 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह लास्ट टाइम ‘जीरो’ के बाद जल्द ही फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) में नजर आएंगी। यह एक बायोपिक है। अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म को उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के बैनर तले बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं कौन?
Updated on:
16 Apr 2023 03:35 pm
Published on:
16 Apr 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
