27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल में एक शहर की स्ट्रीट का नाम रखा गया टैगोर, सोशल मीडिया पर खुशी से झूमे उठे लोग

इजरायल इन इंडिया ( Israel in India ) ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो साझा करते हुए लिखा कि रविंद्रनाथ टैगोर ( Rabindranath Tagore ) की याद में यहां के तेल अवीव की स्ट्रीट का नाम बदलकर टैगोर रख दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tel Aviv Tagore Street

Tel Aviv Tagore Street

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ( Rabindranath Tagore ) के नाम से पूरी दुनिया वाकिफ है। टैगोर के जन्मदिन के मौके पर इजरायल सरकार ( Israel Government ) ने उन्हें खास सम्मान देते हुए वहां के तेल अवीव की एक स्ट्रीट का नाम टैगोर रखा है। इजरायल में टैगोर को यह सम्मान मिलने पर हर भारतीय गर्व कर रहा है।

लॉकडाउन में एक शख्स ने समोसे के अंदर आलू की जगह भरी आइसक्रीम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

इजरायल इन इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, रविंद्रनाथ टैगोर की याद में तेल अवीव ( Tel Aviv ) की स्ट्रीट का नाम बदलकर टैगोर रखा गया है। साल 1961 में तेल अवीव नगर पालिका ने टैगोर के नाम पर इस स्ट्रीट का नाम रखने का फैसला किया था।

भालू की समझदारी के कायल हुए अरशद वारसी, बोले-ये इंसान से ज्यादा समझदार...देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये जानकारी साझा की गई तो भारतीय लोग खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नोबेल पुरस्कार के विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को उनके 159वें जन्मदिन इजरायल के तरफ से यह विशेष सम्मान हम सभी को बेहद पसंद आया।