
Italian Cyclist
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी कई ऐसे शख्स होते है जो अपने घरों में कैद नहीं रह सकते। ऐसा ही कुछ इटली के एक जनाब ने भी किया और इसका खामियाजा भी इन्हें भुगतना पड़ा।
यह बात तो किसी से छिपी नहीं कि इटली ( Italy ) में कोरोना ने कितनी भयंकर तबाही मचाई है। लेकिन फिर भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। दरअसल मामला कुछ यूं है कि एक जनाब लॉकडाउन के जुर्माने से बचने के लिए साइकिल से समुद्र पार कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था।
जब यह शख्स इटली के दक्षिणी अपुलिया क्षेत्र में स्थिति ओटरान्टो समुद्र से साइकिल लेकर गुजर रहा था, तो इसे पुलिस ने देख लिया। पुलिस ने इस शख्स को रोकने के लिए आवाज लगाई। लेकिन वह फिर भी पानी के अंदर अपनी साइकिल ( Cycle ) उठाकर तेजी से दौड़ने लगा।
पुलिस ने उसे समुद्र से बाहर आने के लिए भी कहा मगर इन्होंने तो ठान रखी थी कि मुझे किसी की सुननी ही नहीं। इस शख्स को मनाने में नाकाम रही पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद इस शख्स को पकड़ लिया गया और उस पर 350 पाउंड (लगभग 32,495 रुपये) का जुर्माना भी लगा दिया।
इटली में कोरोनावायरस ने 97,500 से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है, जिससे लगभग 10,800 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।
Published on:
01 Apr 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
