1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन हैं KRK जिन्हें Twitter पर लोगों से भिड़ने में आता है मज़ा

कमाल रशीद खान ने अंबानी को लेकर किया ट्वीट। कहा इन्हें बना देना चाहिए प्रधानमंत्री। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
KRK

जानिए कौन हैं KRK जिन्हें Twitter पर लोगों से भिड़ने में आता है मज़ा

नई दिल्ली:सोशल मीडिया ( social media ) पर आए दिन बाल की खाल निकालने वाले कमाल राशिद खान krk ने एक बार फिर से ट्विटर ( Twitter ) पर आग उगली है लेकिन इस बार उनका निशाना कोई फिल्मस्टार ( film star ) या राजनीतिज्ञ ( politician ) नहीं बल्कि देश के जाने-माने बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी बने हैं। आपको बता दें कि कमाल राशिद खाने ने मुकेश अंबानी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए लोगों ने बनाए ऐसे बहाने, आ जाएगी स्कूल के दिनों की याद

आपको बता दें कि कमाल आर खान ने ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा है कि Mukesh Ambani को देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। कमाल आर खान के इस ट्वीट के बाद लोग इसपर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लेकिन यह कोई पहली मामला नहीं है जब कमाल आर खान ने किसी व्यक्ति को लेकर ट्वीट किया हो, इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर कई फ़िल्मी सितारों को बेइज़्ज़त कर चुके हैं।

यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

क्या करते हैं कमाल आर खान

जानकारी के मुताबिक़ कमाल आर खान दुबई ( Dubai ) में रहते हैं और वो भारत से कामगारों को दुबई भेजते हैं। यही काम उनकी कमाई का अहम जरिया है। बता दें कि कमाल रशीद खान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से लाइम लाइट में आए थे और यहां पर उन्होंने अपने लाइफ स्टाइल को लेकर बड़ी-बड़ी बातें भी की थीं। कमाल आर खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी और इसके साथ ये बताया था कि उनकी पहली जॉब एक एयर कंडीशनर रिपेयरिंग तकनीशियन के तौर पर थी।

मायावती ने तैयार की है खुद की फ़ौज, हेलीपैड से लेकर मंच पर तैनात रहते हैं इनके जवान