31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 साल के बाद इन्हें आई कपिल देव की याद, लौटाया उनकी मेहनत का फल

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले तीन साल तक एक कपंनी में काम किया था।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Aug 03, 2018

कपिल देव

36 साल के बाद इन्हें आई कपिल देव की याद, लौटाया उनकी मेहनत का फल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव की गिनती क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। साल 1983 के विश्व कप में मुख्य भूमिका निभाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को हाल ही में अपनी सालों पुरानी मेहनत का फल मिला। इस बात को सुनकर आपको यही लग रहा होगा कि आखिर कपिल देव को सालों पुराना कौन सा फल मिला? आखिर माजरा क्या है? आइए इस बारे में हम आपको एक बहुत ही रोचक बात बताते हैं।

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले तीन साल तक एक कपंनी में काम किया था।

जी हां, वह मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्‍स में लायजनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। इस कंपनी में उन्‍होंने साल 1979 से 1982 तक काम किया।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कंपनी में काम करने वाले का एक पीएफ यानि कि प्रोविडेंट फंड का एक अकांउट होता है।

कपिल देव भी इससे परे नहीं थे लेकिन किसी वजह से कंपनी की ओर से उन्हें वह राशि नहीं मिली और धीरे-धीरे वक्त आगे बढ़ा और सभी इस बात को भूल भी गए।

इधर बीच कंपनी के वर्तमान सचिव जब कंपनी के पुराने रिकॉर्ड्स चेक कर रहे थे तो उन्हें इस दौरान यह पता चला कि कंपनी ने अभी तक कपिल देव को उनके पीएफ का पैसा नहीं दिया है।

इस बारे में पता लगते ही उन्होंने कपिल देव से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में बताकर बकाया राशि को चुका दिया। करीब 36 सालों के बाद कपिल देव को यह राशि मिली।

बता दें, कंपनी पर कपिल देव का 2.75 लाख रुपए का प्रोविडेंट फंड बकाया था जिसे अब कंपनी ने 36 साल बाद चुकाया है।

सालों पहले क्रिकेट से सन्‍यास ले चुके कपिल देव ने साल 1983 में भारत को पहला वर्ल्‍ड कप जितवाया था।साल 1994 में उन्होंने अन्तर-राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसके बाद साल 1999 में उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम का कोच चुना गया। भारत की तरफ से उन्‍होंने कुल 225 वनडे मैच खेले हैं और कुल 3783 रन बनाए हैं।

सालों बाद मिली इस राशि के जरिए उन्हें अपने उस दौर को याद करने का एक मौका भी मिल जाएगा।