14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान किस कर रहा कपल अचानक नदी में गिरा, वीडियो हुआ वायरल

कपल नदी में कर रहा था किस चल रहा प्री-वेडिंग फोटोशूट अचानक कपल गिर पड़ा नदी में

2 min read
Google source verification
couple

प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान किस कर रहा कपल अचानक नदी में गिरा, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: पहले के समय में शादी ( Marriage ) और उसके फंक्शन को बड़ा ही खास माना जाता था। हालांकि, अब भी ऐसा ही है लेकिन अब शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट का समय है। कपल कहीं सुंदर सी जगह जाकर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान कोई कपल नदी ( river ) में गिर गए। शायद नहीं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

चाय वाले के बेटे को कनाडा से आया 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर, लेकिन वो भारत में करना चाहता है काम

दरअसल, एक कपल डोंगी पर बैठकर प्री-वेडिंग ( pre wedding )फोटोशूट करवा रहा था। फोटोग्राफर फोटो लेने के लिए तैयार था। कपल को आपस में किस करना था और चारों तरफ से पानी की बरसात की जा रही थी। फोटो क्लिक ही होने वाली थी कि उससे पहले ये दोनों किस करने के चक्कर में नदी में गिर पड़े। उसके बाद ये वीडियो वायरल ( viral ) हो गया। लड़का तिजिन थेकचेन का है और उसका नाम थिरुवल्ला है। वहीं लड़की का नाम शिल्पा है जो कि छगनछेरी की है। दोनों की 6 मई को शादी होने वाली है। ये फोटोशूट पठानमथिट्टा जिले के कदमानमत्ता में पम्बा नदी के किनारे हो रहा था।

वीडियो ( video ) में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर दोनों को डोंगी पर बैठने के निर्देश देते हुए दिखाई दे रहा है, और उन्हें किस करने के लिए कहता है। वहीं जब लड़का लड़की की तरफ किस करने के लिए बड़ा तो दोनों अपना संतुलन खो बैठते हैं और नदी में गिर जाते हैं। शादी के आयोजक ने बाद में एक इंटरव्यू ( interview ) में खुलासा किया कि ये पहले से ही नियोजित था। हालांकि, इस कपल को इस बारे में नहीं बताया गया था। उन्होंने कहा हम अपनी निजी वेबसाइट के लिए कुछ मजेदार शूट करना चाहते थे और इस जोड़े ने हमें केवल एक सामान्य शूट के लिए बुलाया था। वीडियो को कंपनी के फेसबुक ( Facebook ) पेज पर अब तक 1.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस पोस्ट को 4,000 से ज्यादा लाइक भी मिले हैं।

डॉग को समझा था मरा लेकिन वो कब्र खोदकर वापस आ गया, जानें कैसे हुए ये सब