
Robots
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने चीन समेत पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मचा रखी है। इसलिए अब कोरोना से फैल रही बिमारी को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में तमाम देश इस महामारी से निपटने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहे है।
कोरोनावायरस से जागरूक करने के लिए इंसानों के साथ अब रोबोट ( Robots ) भी काम में लग गए हैं। अब केरल ( Kerala ) के एक नए स्टार्टअप ने एक नई पहल की शुरूआत की। इस मुहिम के साथ दो रोबोट कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सतर्क कर रहे है।
यह रोबोट सैनिटाइजर्स ( Sanitizers ) और मास्क बांटने के साथ बचाव की जानकारी भी दे रहे हैं। यह प्रोग्राम असिमोव रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया है। इनमें से एक रोबोट कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सैनिटाइजर और नैपकिन वितरित करता है, वहीं रोबोट की दूसरी स्क्रीन पर इसे फैलने से रोकने के लिए जानकारियां दी जाती है।
असिमोव रोबोटिक्स के सीईओ और फाउंडर जयकृष्णन टी के मुताबिक इस खतरनाक वायरस से बचाव के अभियान में जुटे इन रोबोट ने लोगों का ध्यान काफी तेजी से अपनी तरफ खींचा। इसलिए ऐसे ही कुछ रोबोट को हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जानें की योजना पर काम करने के बारे में भी सोचा जा रहा है।
Published on:
14 Mar 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
