
Kicked langur policeman entered parade video goes viral
नई दिल्ली: स्कूल में आपने देखा होगा या घर पर भी जब हम कोई काम ठीक से नहीं करते, तो टीचर या घर वाले कहते हैं भई ठीक से करो। बस ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी नजर आ रहा है। जहां एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंच गया और फिर जोल से पुलिसवाले को लात मार दी। ये वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस अफसर ने इसको लेकर ट्वीट भी किया।
दरअसल, ट्विटर पर आईपीएस पंकज नैन ने एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ड्रिल चल रही है, लेकिन तभी वहां एक लंगूर पहुंच जाता है। लंगूर उछलते हुए आता है और एक पुलिसवाले को जोर से लात मारता है और फिर वहां से निकल जाता है। लात खाने के बाद पुलिस वाला अपना संतुलन खो बैठता है और गिरते-गिरते बचता है। पंकज नैन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'ठीक इसी तरह आपका ड्रिल इंस्ट्रक्टर करना चाहता, जब आप अच्छे से ड्रिल न करें'।
ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पंकज नैन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो कमेंट करके कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस वाला लाइन से बाहर था, इसलिए लंगूर ने उसे लात मारकर लाइन में जाने को कहा। लोग इस वीडियो पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।
Published on:
04 Feb 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
