
Kid sings Kaccha Badam Song when mother shows her Almond Picture, Viral Video
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते भारत में आज यानी 24 मार्च 2020 को ही पहले लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर कोई विपरीत असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरु कर दिए गए। ये ऑनलाइन क्लासेज जहां बच्चों के लिए फायदेमंद साबित हुई, वही इसके कुछ नुकसान भी सामने आए।
पहले जहां बच्चों के हाथ में मोबाइल काफी कम देखा जाता था, वहीं लॉकडाउन में बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए फोन देना पड़ा। इसके बाद क्या था बच्चों ने पढ़ाई तो की ही मगर इसके साथ ही सोशल मीडिया से भी उनका आमना-सामना हो गया। अब छोटे बच्चे इतने मासूम होते हैं कि वो जैसा देखते हैं वो वैसा ही सीख जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया इस बच्ची ने जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इस वायरल हो रही वीडियो में बच्ची की मां उससे बादाम का मतलब पूछ रही थी, तब इस बच्ची ने सवाल का जवाब जो दिया इसे सुनकर शायद आप भी कहें की 'देश संकट में है'। इस वीडियो में एक बच्ची पढ़ाई करती नजर आ रही है। बच्ची अपने घर में पढ़ रही थी, उस बच्ची की मां किताब में बनी तस्वीरें दिखाकर उसका मतलब पूछ रही थी। जब मां ने उसे बादाम की तस्वीर दिखार पूछा कि ये क्या है?
तस्वीर देखकर बच्ची ने जवाब तो सही दिया, मगर उसके बाद जो उसने किया उसे देखर शायद आपकी भी हंसी छूट जाए। इस बच्ची के जवाब को सुनने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट बताया। वीडियो देखकर काफी लोगों ने इसे जहां क्यूट बताया वहीं कुछ लोगों ने इसे देखकर चिंता भी जताई। वीडियो में आप देख सकते हैं, बच्ची ने बादाम को पहचान लिया और फिर उसके बाद कच्चा बादाम का वायरल गाना गाने लगी। गाना गाते हुए बच्ची झूमते भी दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: रूह कंपा देगा 5 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला यह वीडियो, टीचर ने बरसाए लाठी-डंडे, जमीन पर पटक-पटक कर किया बेहोश
बता दें कच्चा बादाम ट्रैक बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें एक बादाम बेचने वाले द्वारा गाए गाने पर इतने रील्स बने की इसपर एक म्यूजिक वीडियो भी शूट हो गया। मूंगफली बेचने वाले पश्चिम बंगाल के भुबन बादायकर का ये गाना वायरल तो हुआ ही साथ ही इस गाने ने आम जनता से लेकर सेलेब्स तक को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। इस गाने पर लाखों रिल्स बन चुके हैं।a
यह भी पढ़ें: बचपन का सपना था तैरना, 70 की उम्र में हाथ बांध कर पार की पेरियार नदी
Published on:
07 Jul 2022 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
