14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कैसे एक संक्रमित शख्स 50000 लोगों को बांट सकता है कोरोना वायरस?

विशेषज्ञों की माने तो कोरोना से संक्रमित पीड़ित एक मरीज 50,000 से भी ज्यादा लोगों में इस बीमारी को फैला सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 26, 2020

Coronavirus

Coronavirus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से इस वक़्त पूरी दुनिया में भयकंर कोहराम मचा हुआ है। चीन के बाद इटली ( Italy ) में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं अब स्पेन में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दुनियाभर में कई प्रमुख शहरों को लॉकडाउन किया गया है।

इस वायरस से संक्रमित एक शख्स कई हजार लोगों को संक्रमित कर सकता है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना से संक्रमित पीड़ित 50,000 से भी ज्यादा लोगों में इस बीमारी को फैला सकता है। लंदन ( London ) के इंटेंसिव केयर मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. ह्यू मॉन्टगोमरी के मुताबिक कोरोना वायरस सबसे अधिक संक्रमित होने वाला वायरस है।

कोरोना (कोविड) से मिलते जुलते नाम के प्रजाति वाले कौवें होते हैं चालाक, जानें इनके हर काम में माहिर होने की वजह

इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है। इसलिए दुनियाभर के देश कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने की कोशिश में लगे है। डॉ. ह्यू के मुताबिक सामान्य फ्लू होने पर औसतन 1.3 से 1.4 लोग ही संक्रमित होते हैं।

संक्रमित व्यक्ति भी आगे लोगों को संक्रमित करते हैं और यह चक्र आगे 10 बार तक चलता है। इस प्रकार से संक्रमित व्यक्ति 14 लोगों को चपेट में ले लेते हैं। जबकि कोरोना इस मामलें में बहुत ही खतरनाक है, जिसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है।

लॉकडाउन में दोस्त के घर जाने के लिए मांगी परमिशन, दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दिया बड़ा ही मजेदार जवाब

उदाहरण के लिए देखें किस क्रम में फैलता है ये वायरस...
1 से 3

3 से 9

9 से 27

27 से 81

81 से 243

243 से 729

729 से 2187

2187 से 6561

6561 से 19683

19683 से 59,049

इतने लोगों को इसी क्रम में यह वायरस ( Virus ) संक्रमित कर सकता है। एक ओर ध्यान देने वाली बात ये है कि संक्रमित होने वाले सभी लोगों में से कुछ लोग ही बीमार पड़ेंगे और बहुत कम लोगों को आईसीयू ( ICU ) जैसी आपात स्थिति की जरूरत पड़ेगी।