22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर हुडदंग मचाने की परम्परा के पीछे जुड़ी है ये रोचक कहानियां

होली ( Holi ) फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस त्योहार के साथ अनेक तरह की कथाएं जुड़ी है।

2 min read
Google source verification
Holi : a Joyful and Colorful Festival

Holi : a Joyful and Colorful Festival

नई दिल्ली। होली ( Holi ) जिंदगी को रंग और उमंग से भर देने का त्‍योहार है। होली हर धर्म, संप्रदाय व जाति के बंधन के परे जाकर भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते हैं और एक-दूजे को रंगों ( Colors ) से रंगते हैं।

होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। होली का अपना अलग इसका पौराणिक महत्‍व है। होली मनाने के पीछे कई प्रकार की मान्‍यताएं हैं। इन्‍हीं मान्‍यताओं के अनुसार, पुराणों में होली की कुछ कहानियों का जिक्र मिलता है।

बुजु्र्ग दादी ने बोली झक्कास अंग्रेजी, लोग बोले- शशि थरूर नंबर दें..देखें वायरल वीडियो

आइए जानते हैं होली की ऐसी ही प्रचलित कहानियों के बारे में

प्रह्लाद और होलिका

भक्‍त प्रह्लाद की भगवान विष्‍णु ( Lord Vishnu ) के प्रति आस्था को देखकर उनके नास्तिक पिता हिरणकश्‍यप ने उसे अपनी बहन होलिका के हाथों आग में जलाना चाहा। लेकिन प्रह्लाद को तो कुछ नहीं हुआ मगर हिरणकश्‍यप की बहन होलिका जलकर राख हो गई।

राधा-कृष्‍ण से जुड़ी है होली

ब्रज क्षेत्र यानी म‍थुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना और नंदगांव के आराध्‍य देवता भगवान कृष्‍ण और राधा की प्रेम कहानी को भी होली से जोड़कर देखा जाता है। बसंत ऋतु में एक-दूसरे को रंग बिरंगे रंगों से रगना भगवान कृष्‍ण की लीलाओं में से एक माना गया है। होली को बुराई पर अच्‍छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।

अब भिखारी बना हाईटेक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेता है भीख

शिव-पार्वती से भी है ताल्लुक

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पुराणों में इस बात का जिक्र मिलता है कि देवी पार्वती भगवान शिव ( Lord Shiva ) से विवाह करना चाहती थीं, मगर भगवान शिव अपनी तपस्‍या में लीन थे। ऐसे में कामदेव ने पार्वती की सहायता करने के लिए शिव की तपस्‍या तोड़ दी।

भगवान शिव ने क्रोध में आकर कामदेव को भस्‍म कर दिया। फिर जब शिव ने पार्वती को देखा तो उन्‍हें अपनी पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया। वहीं अपने पति की मौत से दुखी कामदेव की पत्‍नी रति के भगवान शिव से प्रार्थना करने पर प्रभु ने उन्‍हें जीवित कर दिया, तब से रंगों का त्योहार होली के मनाने का सिलसिला शुरू हुआ।