16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में स्कूल पहुंचे कोविड अवस्थी, कोरोना सिंह और मास्क महतो, Teacher ने दर्ज की हाजिरी , देखें Video

इन दिनों Social Media पर एक Funny video तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला Teacher बच्चों की Attendance लगा रही हैं। लेकिन इन बच्चों के नाम आम नहीं है। इनका नाम Coronavirus से जुड़ा हुआ हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 27, 2020

kovid_awasthi_reach_school_in_lockdown.jpg

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के कारण करीब दो महीने से Lockdown लगा हुआ है। सिनेमा, पूल, घूमना सब बंद हैं। लोग अपने ही घरो में कैद है। ऐसे में वे मनोरंजन के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं, जिनके Videos आए दिन सोशल मीडिया पर आते रहते हैं।

भारत में कोहराम मचाने वाले टिड्डियाों के पीछे है Coronavirus का हाथ, डर के साए में किसान

हाल ही में एक फनी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला टीचर की एक्टिंग कर रही हैं। वे क्लास में बच्चों की एटेंडेंस लगा रही है। लेकिन टीचर जिन बच्चों के नाम ले रही है वे कोई आम नाम नहीं है। ये नाम Coronavirus से जुड़े हुए हैं।

दरअसल, वीडियो में टीचर की एक्टिंग कर रही महिला Quarantina Joshi, Lockdown Singh Rathore, Covid Awasthi, Corona Pal Singh, Social Distan Singh, Mask Mahto, Gloves Gaikwad, Wuhan Bhadoria, Aatmnirbhar Kelawala जैसे नाम पुकार रही है। वहीं वीडियो में एक बच्चा प्रेसेंट मिस कह रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

Research: US और China के वैज्ञानिकों का दावा, मच्छर के Bacteria से होगा Corona का इलाज

इस वीडियो को Class in 2025 नाम दिया गया। हाल ही में इसकी दूसरा पार्ट यानी Class in 2025 part 2 भी आया है। जिसमें महिला टीचर नए बच्चो का रिजल्ट बता रही है। इन बच्चों के नाम भी Corona से जुड़े हुए है। वीडियो काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।