
पैसे मांग रहा था शख्स तो महिला ने रख लिया नौकरी पर लेकिन फिर दो हफ्ते बाद...
बता दें कि मिनियापोलिस शहर में रहने वालो सेसिया अबिगेल नाम की यह महिला एक कैफे चलाती है जिसमें छोटा सा स्टाफ काम करता है। दरअसल सेसिया नाम की इस महिला का कैफे बहुत बड़ा नहीं है और वो ज़्यादा पैसे अफोर्ड नहीं कर सकती हैं, इसी वजह से उन्होंने एक छोटा सा स्टाफ रखा हुआ था।
यह साल 2016 की बात है जब इस कैफे में एक शख्स आया और सेसिया से कुछ पैसे मांगने लगा और कहा कि वो बेघर है और उसके पास खाने के भी पैसे नहीं है। मार्कस नाम के इस शख्स ने महिला को बताया है कि उसका आपराधिक बैग्राउंड है और इस वजह से कोई उसे नौकरी पर नहीं रखता है और इसी वजह से उसके पास खाने और रहने के पैसे नहीं हैं।
इसके जवाब महिला ने उसे कहा कि वो उसे पैसे नहीं दे सकती क्योंकि वो बहुत मेहनत से आते हैं लेकिन महिला ने उसे जॉब का ऑफर दिया जिससे ये शख्स खुश हो गया और बोला कि खाने के लिए वो कुछ भी कर सकता है। इस शख्स का आपराधिक बैग्राउंड होने का बाद भी महिला ने उसे जॉब पर रखने का रिस्क लिया।
दो हफ्ते बीतने के बाद इस महिला ने मार्कस को उसके काम का मेहनताना देने का फैसला किया और जब सेसिया उसे पैसे देने गयीं तो शख्स ने कुछ ऐसा काम किया जिससे वो हैरान रह गयीं। दरअसल जब महिला ने मार्कस को पैसे दिए तो उसने तुरंत जाकर सेसिया के कैफे में ही वो पैसे देकर खाना खरीद लिया। यह देखकर सेसिया बेहद ही भावुक हो गयीं और उन्हें समझ में आया कि उनका फैसला बिल्कुल सही था।
Published on:
17 Mar 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
