19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली बंदर को असली समझ बैठे लंगूर, मनाने लगे उसकी ‘मौत’ का शोक… देखें Viral Video

पेड़ पर बैठा था नकली बंदर ( Monkey ) लंगूर ( Langur ) बंदर को असली समझ बैठे सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Video: Langurs Mourn ‘death’ Of Fake Monkey

Video: Langurs Mourn ‘death’ Of Fake Monkey

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियों में छाया रहता है। ऐसा ही एक ओर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लंगूरों ( Langurs ) के झुंड को पेड़ पर एक बंदर दिखा। बंदर ( Monkey ) को देखते ही लंंगूरों का झुंड उसके पास आकर बैठ गए। क्लिप में दिखाया गया कि लंगूर बंदर की मौत का शोक मना रहे हैं।

सोशल मीडिया की सुपरस्टार बनी दो चेहरे वाली बिल्ली, इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

लेकिन असल में इसके पीछे की हकीकत कुछ ओर ही है। वीडियो ( Video ) में देखा जा सकता है कि लंगूरों के झुंड को पेड़ पर नकली बंदर दिखाई देता है। बंदर को देखते ही उसके पार जाकर एक लंगूर जाकर उसकी पूंछ खींचने लगता है। एक लंगूर देखता है कि उसकी पलकें झपक रही हैं, वो पास आकर उसको पकड़ लेता है। इतने में ही बंदर धड़ाम से नीचे गिर जाता है।

एक लंगूर उसको पकड़कर खाली जगह ले जाता है और सूंघने लगता है, उसे यह एहसास होता है कि बंदर की मौत हो चुकी है। यह देख बंदरों का झुंड वहां पहुंच जाता है और उसकी मौत का शोक मनाने लगता है। आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अब भिखारी बना हाईटेक, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेता है भीख

सुशांत नंदा ( Susanta Nanda ) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''जब जानवर ( Animals ) ऐसी करुणा का प्रदर्शन करते हैं, यह समझना मुश्किल हो जाता है कि मनुष्य एक दूसरे को कैसे मार सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी पसंद किया जा रहा है।