
Leopard Attack
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों जानवरों का कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया में खूब छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में इंसानों पर हमला करते एक चीते का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से निकलकर आया तेंदुआ पहले दो लोगों को निशाना बनाने का प्रयास करता है लेकिन इसी बीच कुत्तों ( Dogs ) के झुंड के आ जाने की वजह से उसे वहां से खिसकना पड़ता है। तेंदुए ( Leopard ) के हमले की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
तेंदुआ जिन दो लोगों पर झपट्टा मारता है, उनमें से एक तो ट्रक में चढ़ जाता है। वहीं दूसरा शख्स भागने की कोशिश करता है लेकिन फिर वापस आकर ट्रक पर चढ़ने की कोशिश करता है। लेकिन तेंदुआ उसके पैरों को पकड़ने में कामयाब रहता है। खैर जैसे-तैसे किसी तरह से वह शख्स पैरों को झटककर फुर्ती से ट्रक में चढ़ जाता है।
इस बीच दूर से कुत्तों के झुंड को आते देख तेंदुआ वहां से निकलने की कोशिश करता है। इस दौरान कुत्तों का झुंड उसे घेर कर जोर-जोर से भौंकना शुरू करता है। इसके बाद तेंदुआ ( Leopard ) चालाकी दिखाते हुए ट्रक के नीचे की तरफ से खिसकर दूसरी तरफ निकल जाता है।
तेंदुए का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन सोसाइटी के अनुसार खोजी कुत्तों द्वारा तेंदुए के हैदराबाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के पास एक तालाब के पास होने के संकेत मिले हैं। फिलहाल तेंदुए की तलाश जारी है।
Published on:
19 May 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
