30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईसा मसीह की तीसरी सबसे ऊंची प्रत‍िमा पर गिरी बिजली, तस्वीरें हुई वायरल, हक्‍के-बक्‍के रह गए लोग

Christ The Redeemer Viral Photos: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ब्राजील के रियो डी जनेरियो में क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति पर बिजली गिरती दिख रही है। इस तरह की घटना को देखने के बाद लोग हक्के-बक्के दिखाई दे रहे हैं और इसे ईश्वरीय शक्ति के दर्शन की तरह मान रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 12, 2023

Lightning Strikes Head Of World's Icon Christ The Redeemer In Rio De Janerio, Brazil, photos went viral

Lightning Strikes Head Of World's Icon Christ The Redeemer In Rio De Janerio, Brazil, photos went viral

Christ The Redeemer Viral Photos: क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा पर बिजली गिरने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ये तस्वीरें दुनिया भर में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों को देखने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए हैं। 10 फरवरी को बिजली की चमक ने मूर्ति के सिर पर प्रहार किया और मूर्ति को एक ईश्वरीय आकृति में बदल दिया। यह घटना हाल ही में ब्राजील में हुई है। रियो डी जनेरियो में मौजूद जीसस क्राइस्ट के दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे स्टैच्यू पर बिजली गिरी और अद्भुत नजारा दिखा। इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया गया और सोशल मीडिया पर जैसे ही डाला गया, ये तस्वीरें जमकर वायरल होने लगी।


वायरल हो रही इस मनमोहक दृश्य की तस्वीर


ट्वीटर पर एक यूजर ने बिजली गिरने की इस तस्वीर को पोस्ट किया था, जिसने इस शानदार तस्वीर के लिए फर्नांडो ब्रागा को क्रेडिट दिया था। पोस्ट करने के बाद से, तस्वीर को 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों को यह मनमोहक दृश्‍य लगा। वहीं, एक शख्‍स ने लिखा, इस घटना को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो मूर्ति में ईश्वरीय शक्ति के दर्शन हो रहे हैं।


हर साल लाखो लोग देखने आते है यह मूर्ति


बता दें, ब्राजील के रियो डी जनेरियो में स्थित इस मूर्ति को हर साल करीब 20 से 25 लाख लोग देखने आते हैं। यह मूर्ति क्राइस्ट द रिडीमर स्‍टैच्‍यू के नाम से दुनिया में मशहूर है। इसे दूसरा सबसे बड़ा आर्ट डेको स्टैच्यू माना जाता है। यह मूर्ति पने 9.5 मीटर (31 फीट) आधार सहित 39.6 मीटर (130 फीट) लंबी और 30 मीटर (98 फीट) चौड़ी है।

यह भी पढ़ें: भविष्य में ऐसी हो जाएगी दिल्ली की हालत, AI ने दिखाई खौफनाक सच्चाई


ब्राजील की पहचान है यह मूर्ति


इस मूर्ति का वजन 635 टन है और तिजुका फोरेस्ट नेशनल पार्क में कोर्कोवाडो पर्वत की चोटी पर स्थित है, जहाँ से पूरा शहर दिखाई पड़ता है। ईसाई धर्म के एक प्रतीक के रूप में यह प्रतिमा रियो और ब्राजील की एक पहचान बन गयी है। यह मजबूत कांक्रीट और सोपस्टोन से बनी है, इसका निर्माण 1922 और 1931 के बीच किया गया था।


हर साल घटती है ऐसी घटना, पहुंचता है काफी नुकसान


स्थानिय मीडिया के अनुसार, ईसा मसीह के इस वर्ल्‍ड फेमस स्‍टैच्‍यू पर बिजली गिरने की घटना सालभर में कम से कम 6 बार होती है। इस घटना के चलते मूर्ति को काफी नुकसान भी पहुंचता है। मीडिया के अनुसार साल 2014 में बिजली मूर्ति के बिल्कुल बीच में आकर गिरी थी, जिसके बाद इसकी मरम्मत करानी पड़ गई। एक बार अंगूठा टूट गया था। मगर इस बार बिजली सीधे आकर सिर पर गिरी है।


फोटोग्राफर फर्नांडो ब्रागा ने शेयर की तस्वीरें


जब यह घटना घटी तो फोटोग्राफर फर्नांडो ब्रागा ने इसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। फर्नांडो ब्रागा के इंस्टाग्राम अकाउंट को आप देखेंगे तो ऐसी कई तस्वीरें मिलेंगी जिसे देखने के बाद आप चकित रह जाएंगे। फर्नांडो ने इस घटना की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसे अब तक 70 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: आश्चर्यजनक! देश का पहला ट्रांसजेंडर कपल बनेगा पैरेंट्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई खुशी