30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार फ्रिंज हेयरस्टाइल में दिखाई दिया शेर, वायरल हुईं ‘हैंगहैंग’ की तस्वीरें

Unique Lion : जहां आमतौर पर इंसान ग्रूम होकर रहते हैं और इसके लिए हर किसी को हेयरकट लेना भी काफी पसंद होता है। वहीं चीन के चिड़ियाघर में एक शेर ऐसा है जिसका हेयरस्टाइल सुर्खियों में आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lion_appeared_in_fringe_hairstyle_for_the_first_time_pictures_of_hanghang_went_vira.png

जंगल का राजा शेर होता है यह तो हम सब जानते हैं। उसकी एक दहाड़ से लोगों के पसीने छूट जाते हैं। अपने लंबे बालों और बड़े शरीर के साथ शेर एक रोबदार जानवर माना जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेर के बारे में बताएंगे जिसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जहां आमतौर पर इंसान ग्रूम होकर रहते हैं और इसके लिए हर किसी को हेयरकट लेना भी काफी पसंद होता है। इस कैटेगिरी में चीन का यह शेर भी शामिल है।

जाहिर है कि शेर के लंबे घने बाल यानी अयाल ही उसकी पहचान है। इसके लिए उन्हें प्रॉपर हेयरकट भी दिया जाता है। लेकिन चीन के चिड़ियाघर में एक शेर ऐसा है जिसे चिड़ियाघर वालों ने हेयरकट देने से ही साफतौर पर इंकार कर दिया। गुआंगजौ चिड़ियाघर के हैंगहैंग नाम के शेर की तस्वीरें बीते कुछ समय पर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुई। इन तस्वीरों को एक विजिटर ने पोस्ट किया था।

फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि मैं गुआंगजो चिड़ियाघर के शेर को देखकर हंसी के मारे मर रहा हूं। इसके बाल किसने काटे। जल्द ही इस शेर के हेयरस्टाइल की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद जू कर्मियों को रिएक्शन देना पड़ गया। चिड़ियाघर ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने इस सफेद शेर का हेयरस्टाइल बनाया था।

चिड़ियाघर ने कहा कि हो सकता है कि यहां के मौसम का सीधा असर शेर के अयाल पर पड़ा हो। रिपोर्ट्स की मानें तो चिड़ियाघर के एक कर्मी ने हा कि हम कभी भी उसके बाल काटने की हिम्मत नहीं करेंगे।