
Lion Spotted
नई दिल्ली। जंगल के राजा शेर (lion) को देखते ही लोग गश खाकर गिर पड़ते हैं। ऐसे में अगर उनका पूरा परिवार ही आपकी आंखों के सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे। ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात के अमरेली में भी नजर आया। यहां के एक बंदरगाह (port) में शेर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच गया और इधर-उधर टहलने लगा। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मालूम हो कि जंगल में रहने वाले शेर-शेरनी अपने दो बच्चों के साथ अचानक रिहायशी इलाके में घुस आए। उन्हें अमरेली में स्थित पीपीवाव पोर्ट पर देखा गया। वे बंदरगाह के अंदर घूमते (roaming) नजर आए। शेर के झुंड को इस तरह बेखौफ घूमता देख लोग वहां गुजरने से डरने लगे थे। जबकि कुछ लोगों ने दूर से उनका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शेर एक झुंड बनाकर घूमते दिखे। वे वहां रखे कंटेनर के पास आराम भी फरमा रहे थे। बताया जाता है कि पीपावावा पोर्ट समुद्र के किनारे स्थित है और यहां आस-पास के जंगल काट दिए गए है। इसीलिए शेर अक्सर जंगलों से निकलकर खाने की तलाश में यहां आ जाते हैं। पिछले साल भी यहां शेर दिखा था।
Published on:
14 Feb 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
