
Social Video
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लागू है। जिस वजह से लोग अपने घरों में बंद हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके। इस लॉकडाउन में भी कई ऐसे लोग हैं कोई भी नियम तोड़े बगैर ही अपने मनोरंजन का जरिया ढ़ूंढ़ लिया हैं।
सोशल मीडिया पर इसी वाकये से जुड़ा एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में एक दादी-पोती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खिड़की पर Tic Tac Toe गेम खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के कॉम्यूनिटी कैफै ऑफ कैनबरा ने दादी पोती का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
View this post on InstagramA post shared by Community Cafe Canberra (@communitycafecanberra) on
इस वीडियो में दादी खिड़की के इस पार हैं और पोती खिड़की के दूसरी ओर यानि घर के अंदर है और दोनों शीशे के इस खिड़की पर टिक टॉक टीएसी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के पीछे इस कैफे का एक मकसद ये था कि कैसे बुजुर्ग लोगों की देखभाल करें।
वीडियो में ईव नाम की छोटी बच्ची को अपनी दादी के साथ Tic Tac Toe गेम खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपनी पोती से पूछती है कि क्या वह यह गेम खेलना चाहती है? यह बात सुनते ही ईव स्माइल करती हैं और गेम खेलने लगती है।
Published on:
17 Apr 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
