
नई दिल्ली।
देशभर में लॉकडाउन ( coronavirus Lockdown ) के बावजूद कोरोना ( COVID-19 ) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक 13 हजार से ज्यादा मामले आ चुके है। जबकि, 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के चलते शादी समारोह जैसे आयोजनों पर रोक लगी हुई है। लेकिन, कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला महाराष्ट्र में ठाणे जिले से सामने आया है। जहां लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी ( Marriage in Lockdown ) रचाई जा रही थी। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही सभी रिश्तेदारों को दो हफ्ते के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उल्हासनगर पुलिस ने शहर के दशहरा मैदान में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर शादी रचाने वाले नव दंपति और उनके परिजनों को शादी समारोह से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस का आरोप है कि लॉकडाउन तोड़कर शादी का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें 15 से 20 लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। शादी की रस्में खत्म ही होने वाली थी कि पुलिस भीड़ जुटने की सूचना पाकर वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कई मेहमान इधर—उधर भागते दिखे। पुलिस वहां से दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को पकड़कर थाने ले आई।
हनीमून पर फिरा पानी
उल्हासनगर के हिल लाइन थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों ने लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन किया है। जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि 15 से 20 लोग मौजूद थे और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। हम उन्हें थाने ले आए और सात लोगों के खिलाफ आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नव दंपति और परिजनों को 14 के लिए होम क्वारंटीन में भेजा गया। इस वजह से नवविवाहित जोड़े के हनीमून प्लान पर पानी फिर गया।
Updated on:
18 Apr 2020 12:54 pm
Published on:
18 Apr 2020 12:53 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
