दरअसल लोग घर की तस्वीरें देखने को बाद आश्चर्य कर रहे हैं कि आखिर लोग इस तरह के घर या टेंट के लिए 6 हजार रुपए किराया क्यों दे रहे हैं?
आसमान हो गया अचानक लाल, लोगों ने बताया दुनिया का अंत!
बोरिंग होटल रूम में रुकने से बेहतर और एडवेंचरस स्टे का दावा करने वाली इस जगह पर कोई जाना चाहेगा या नहीं, ये तो हम नहीं कह सकते, लेकिन इसे देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी।
वेबसाइट का दावा होटल रूम से बेहतर है टेंट
प्रॉपर्टी रेंटल वेबसाइट Airbnb की ओर से ऑनलाइन डाली गई इस जगह को होटल रूम में रुकने से बेहतर बताया गया है। वेबसाइट की ओर से किए गए दावे के मुताबिक ये जगह सुरक्षित और आरामदेह प्राइवेट स्टे है।
यहां आपको खाना, पानी और बिजली की बेसिक सुविधाएं मिलेंगी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये कंक्रीट वाले गार्डन में लगाया गया महज एक टेंट है।