
Man on scooter hitting and kicking bicycles
लोगों के साथ सही तरह से व्यवहार करना और उनकी मदद करना एक अच्छी बात मानी जाती है। इससे मन को खुशी भी मिलती है। पर दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दूसरों की मदद करके नहीं, बल्कि उन्हें परेशान करने से खुशी मिलती है। इन लोगों को ऐसी हरकतें करने में मज़ा आता है जिनसे दूसरे लोगों को परेशानी हो। हालांकि ऐसी हरकतें करने पर कई बार उन्हें ऐसा सबक मिलता है जिसके बाद वो दूसरे लोगों को परेशान करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में एक शख्स के साथ हुआ, जो अपने स्कूटर पर सवार था और पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर मारकर और लात मारकर गिरा देता है।
पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को गिरा देता है शख्स
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जो स्कूटर पर सवार है। यह शख्स पहले अपने स्कूटर से टक्कर देकर पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को गिराने की कोशिश करता है। उसके बाद अपने स्कूटर पर जाते हुए साइड से साइकिल्स को लात मारता हुए गिरा देता है और वहाँ से तेज़ स्पीड से आगे निकल जाता है।
कुछ ही देर में मिला सबक
पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर मारने के बाद स्कूटर से तेज़ स्पीड में यह शख्स वहाँ से तेज़ स्पीड से आगे निकल जाता है। पर उसे यह नहीं पता होता कि उसके साथ क्या होने वाला है। आगे जाते हुए स्कूटर सवार शख्स जैसे ही मेन रोड पर टर्न लेता है, वैसे ही एक तेज़ स्पीड से आ रही कार से टकरा जाता है। कार से टकराने की वजह से स्कूटर सवार शख्स गिर जाता है। हालांकि कार उसे जानबूझकर टक्कर नहीं मारती, पर फिर भी स्कूटर सवार शख्स को पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर और लात मारकर गिराने पर सबक मिल जाता है।
यह भी पढ़ें- सड़क पर स्टंटबाजी करना पड़ा शख्स को भारी, हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, देखें वीडियो
वीडियो को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
ट्विटर पर इस स्कूटर सवार शख्स के पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को गिराने के बाद कार से टक्कर होने के वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वीडियो को 20 घंटे में ही अब तक करीब 3 लाख 10 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 4,450 लाइक्स, 436 रीट्वीट्स, 48 कोट ट्वीट्स और 29 रिप्लाईस आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 69 लोग बुकमार्क भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- शख्स ने घोड़े को मारी लात, घोड़े ने सिखाया सबक, देखें वीडियो
Published on:
20 Apr 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
