
Man on street Vs Car driver
दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें दूसरों की चीज़ों की कद्र नहीं होती। ऐसे लोग अक्सर ही दूसरों की चीज़ों को ऐसा समझते हैं जैसे कि उसकी कोई वैल्यू ही नहीं है। अक्सर ही देखा जाता है जब लोग दूसरों के व्हीकल्स को घूंसा या लात मार देते हैं। कई बार लोग गुस्से में भी ऐसा कर देते हैं। पर ऐसा करना कई बार उन पर भारी भी पड़ जाता है और उन्हें अपनी हरकत का सबक भी मिल जाता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसने दूसरे शख्स की कार को घूंसा मार दिया।
शख्स ने मारा दूसरे की कार को घूंसा
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स गली में बीच सड़क चल रहा है और तभी पीछे से एक कार आकर उसके पीछे रुक जाती है। ऐसे में शख्स उस कार के बोनट पर घूंसा मार देता है।
कार के मालिक ने सिखाया सबक
अपनी कार के बोनट पर दूसरे शख्स के घूंसा मारने पर कार का मालिक/ड्राइवर बाहर निकलता है। जिस शख्स ने कार के बोनट पर घूंसा मारा होता है वह भी कार के मालिक की तरफ बढ़ता है। करीब आते ही कार का मालिक उस शख्स को घूंसा मारकर कॉक आउट कर देता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
Published on:
21 Dec 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
