27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स ने कार को मारा घूंसा तो ड्राइवर ने बाहर निकलकर किया नॉकआउट, देखें वायरल वीडियो

Punching A Car Goes Wrong: अक्सर ही लोग दूसरे लोगों के व्हीकल्स को घूंसा या लात मार देते हैं। पर कई बार ऐसा करना उन पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसने दूसरे शख्स की कार को घूंसा मारा।

less than 1 minute read
Google source verification
man_on_street_vs_car_driver.jpg

Man on street Vs Car driver

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें दूसरों की चीज़ों की कद्र नहीं होती। ऐसे लोग अक्सर ही दूसरों की चीज़ों को ऐसा समझते हैं जैसे कि उसकी कोई वैल्यू ही नहीं है। अक्सर ही देखा जाता है जब लोग दूसरों के व्हीकल्स को घूंसा या लात मार देते हैं। कई बार लोग गुस्से में भी ऐसा कर देते हैं। पर ऐसा करना कई बार उन पर भारी भी पड़ जाता है और उन्हें अपनी हरकत का सबक भी मिल जाता है। ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ जिसने दूसरे शख्स की कार को घूंसा मार दिया।


शख्स ने मारा दूसरे की कार को घूंसा

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स गली में बीच सड़क चल रहा है और तभी पीछे से एक कार आकर उसके पीछे रुक जाती है। ऐसे में शख्स उस कार के बोनट पर घूंसा मार देता है।

कार के मालिक ने सिखाया सबक

अपनी कार के बोनट पर दूसरे शख्स के घूंसा मारने पर कार का मालिक/ड्राइवर बाहर निकलता है। जिस शख्स ने कार के बोनट पर घूंसा मारा होता है वह भी कार के मालिक की तरफ बढ़ता है। करीब आते ही कार का मालिक उस शख्स को घूंसा मारकर कॉक आउट कर देता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।


यह भी पढ़ें- ड्राइवर ने चलाई साइड के 2 टायर्स पर कार तो देखने वाले को नहीं हुआ आँखों पर भरोसा, देखें वायरल वीडियो