
Lockdown Impact
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन चुका है। इसलिए दुनिया के ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन किया है , ताकि इस वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें। इस लॉकडाउन में जो शख्स जहां फंसा हुआ है उसे मजबूरी में वहीं पर रहना पड़ रहा है।
ऐसे में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से चोरों की मौज आ गई। दरअसल राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के लाजपत नगर का रहने वाला एक युवक लॉकडाउनके कारण गाजियाबाद स्थित अपनी ससुराल में फंस गया था। इसी बीच उसके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है।
यह शख्स पिछले करीब एक महीने सें अपनी सुसराल में फंसा हुआ था। घर ( House ) में चोरी होने का पता लगने पर शख्स किसी तरह दिल्ली ( Delhi ) वापस लौटा। घर का मुआयना करने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये की कीमत के गहने और नकदी ले उड़े।
पुलिस के मुताबिक अनिल सिंगला अपने परिवार के साथ लाजपत नगर में किराए पर रहते हैं। 2 मई की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है, इसके बाद अनिल अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर वहां से करीब एक लाख रुपये गायब मिले, जबकि लॉकर, सोने की चेन, अंगूठी, घड़ियां भी घर पर नहीं मिले।
Published on:
04 May 2020 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
