
Viral video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक वीडियो ( Video ) काफी तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ठेले पर नाली के पानी ( Drainage water ) से छोले-भटूरे के बर्तन को साफ कर रहा है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो पहुंची वैसे ही लोगों ने इसे तुंरत कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जोड़ दिया। लोगों को हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो में सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है, वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है।
दरअसल यह वही प्लेट है जिसमें कस्टमर को छोले-भटूरे परोसे जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में स्ट्रीट फूट लवर्स ने लिखा है, ''अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस से मत डरो। भारत में कोरोना वायरस की क्या औकात जब लोगों की ऐसी हरकत हो साथ।
इस वीडियो को जगजीत सिंह नाम के एक यूजर ने फेसबुक ( Facebook ) पेज से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज ( Views ) मिल चुके हैं। जबकि 4 हजार से ज्यादा शेयर्स ( Shares ) और 500 से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं।
Published on:
04 Mar 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
