23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें लोगों ने क्यों कहा कोरोना का कैसा डर, जब भारत में ऐसे लोगों का हो बसर..’ देखें Video

एक शख्स ठेले पर नाली के पानी ( Drainage water ) से छोले-भटूरे की प्लेन को साफ करते देखा गया। जिसके बाद लोगों ने इसकी तुलना कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) से कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 04, 2020

Viral video

Viral video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक वीडियो ( Video ) काफी तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ठेले पर नाली के पानी ( Drainage water ) से छोले-भटूरे के बर्तन को साफ कर रहा है।

विकेटकीपर ने बल्लेबाज को उल्लू बनाकर किया आउट, लोगों ने कहा बड़ा मजा आया..देखें वायरल Video

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो पहुंची वैसे ही लोगों ने इसे तुंरत कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जोड़ दिया। लोगों को हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो में सड़क किनारे छोले-भटूरे और पुलाव का ठेला लगा हुआ है, वहीं एक शख्स नाले के पानी से प्लेट को धो रहा है।

दरअसल यह वही प्लेट है जिसमें कस्टमर को छोले-भटूरे परोसे जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में स्ट्रीट फूट लवर्स ने लिखा है, ''अगर आपको स्ट्रीट फूट पसंद है तो कोरोना वायरस से मत डरो। भारत में कोरोना वायरस की क्या औकात जब लोगों की ऐसी हरकत हो साथ।

आंख की रोशनी गई पर गाइड डॉग की मदद से दोबारा पाई फिटनेस

इस वीडियो को जगजीत सिंह नाम के एक यूजर ने फेसबुक ( Facebook ) पेज से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज ( Views ) मिल चुके हैं। जबकि 4 हजार से ज्यादा शेयर्स ( Shares ) और 500 से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं।