
मार्क जकरबर्ग की पत्नी को नहीं आ रही थी नींद, बनाई नई डिवाइस, देखें तस्वीर
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ( social networking site ) फेसबुक के सीईओ ( CEO ) मार्क जकरबर्ग ( Mark Zuckerberg ) ने अपने फेसबुक ( Facebook ) अकाउंट पर एक डिवाइस की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्होंने उसे बनाने की वजह भी बताई है। दरअसल, जकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान को काफी दिनों से सही से नींद नहीं आ रही थी। उनकी तकलीफ को देखते हुए जकरबर्ग ने एक वुडेन बॉक्स (लकड़ी का बॉक्स) बनाया तो सुबह 6 बजे से 7 बजे तक चमकता है।
जकरबर्ग ने बताया कि 'सुबह बच्चों को तैयार करने के लिए वह उठकर अपने फोन पर टाइम चेक करती हैं, टाइम देखने के बाद उन्हें फिक्र के चलते नींद नहीं आती जिससे वह दुबारा सो नहीं पातीं।' जकरबर्ग द्वारा बनाए गए इस डिवाइस के जरिए प्रिसिला समझ जाती हैं कि अब उठने का सही समय है। वुडेन बॉक्स से निकलने वाली लाइट इतनी विजिबल है कि वह समझ जाएंगी अब किसी को उठकर बच्चों को तैयार करना है।
View this post on InstagramA post shared by Mark Zuckerberg (@zuck) on
मार्क जकरबर्ग द्वारा बनाए गए बॉक्स की लाइट इतनी डिम है कि अगर कोई सो रहा हो तो उनकी नींद खराब नहीं होगी। इस बॉक्स को देखकर जकरबर्ग की पत्नी उठती हैं। इस बॉक्स में टाइम टाइम भी नहीं दिखता जिससे प्रिसिला को उठने की चिंता भी नहीं रहती। मार्क कहते हैं 'एक इंजिनियर के तौर पर ऐसी डिवाइस बनाना जिससे मेरा पार्टनर ठीक से सो सके, यह मेरे लिए प्यार और आभार जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है।'
Published on:
29 Apr 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
