scriptmeesho e commerce company announces 11 day mental health break for employees | छुट्टी लीजिए और दिमाग को दुरुस्त रखिए, कंपनी ने कहा- 11 दिन करो मौज | Patrika News

छुट्टी लीजिए और दिमाग को दुरुस्त रखिए, कंपनी ने कहा- 11 दिन करो मौज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2022 05:23:48 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

नए जमाने की कंपनियां ऑफिस के माहौल और वर्क कल्चर काफी बदलाव कर रही है। कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्सेन्टिव के तौर पर गिफ्ट देती है। एक कंपनी ऐसी है जो अपने कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रहने के लिए 11 दिन की छुट्टी दे रही है।

meesho e commerce company
meesho e commerce company

प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में सबसे मुश्किल होता है छुट्टी लेना। अगर कोई कर्मचारी छुट्टी कर लेता है तो उसका वेतना काट लिया जाता है। लेकिन एक कंपनी ऐसी है जो अपने कर्मचारियों को पूरा ध्याल रखती है। भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए एक खास पॉलिसी बनाई है। इस नई पॉलिसी के तहत मानसिक स्वास्थ्य के लिए कर्मचारी को काम से ब्रेक देकर छुट्टी पर भेज रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.